
All india sahitya parishad 17th national session in rewa

* साहित्य मनीषियों का संगम 7,8,9 नवम्बर को
* देश भर के वरिष्ठ साहित्यकार आएंगे
* देश भर के वरिष्ठ साहित्यकार आएंगे
रीवा। अखिल भारतीय साहित्य परिषद् के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. ऋषि कुमार मिश्र द्वारा जारी पत्र के अनुसार अखिल भारतीय साहित्य परिषद् का 17वां राष्ट्रीय अधिवेशन 7,8 एवं 9 नवंबर 2025 को रीवा में होने जा रहा है।
केंद्रीय समिति की पहली बैठक
अधिवेशन की तैयारियों को लेकर केन्द्रीय समिति की पहली बैठक राज निवास रीवा में आयोजित की गई। इस पहली तैयारी बैठक में अखिल भारतीय साहित्य परिषद् महाकौशल प्रांत के महामंत्री चंद्रकान्त तिवारी,प्रांत उपाध्यक्ष डॉ. राहुल मिश्र(अधीक्षक संजय गांधी चिकित्सालय रीवा),संभागीय संरक्षक एवं वरिष्ठ पत्रकार जयराम शुक्ल,रेडक्रॉस सोसाइटी से डॉ. प्रभाकर चतुर्वेदी,समाजसेवी समीर शुक्ल,इंजीनियर केके गर्ग, यूनिक एडवरटाइजिंग एवं शब्द सांची के संचालक विभु सूरी,माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय संस्थान रीवा के प्रशासनिक अधिकारी डॉ.बृजेन्द्र शुक्ल,अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय से प्रो. रामभूषण मिश्र, मॉडल साइंस कॉलेज रीवा के प्राचार्य डॉ आर.एन.तिवारी, समाजसेवी रमाशंकर मिश्र, संभागीय अध्यक्ष डॉ. राजकुमार शर्मा,जिला अध्यक्ष शिवानंद तिवारी, संभागीय उपाध्यक्ष डॉ. विनय दुबे, परिषद के जिला उपाध्यक्ष डा. कमलाकर पाण्डेय,जिला मंत्री प्रो. अनुराग मिश्रा(अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा),प्रद्युम्न नामदेव, विमलेश द्विवेदी,राकेश वर्मा,विमलेन्द दुबे आदि प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
स्मारिका निकलेगी
बैठक में कार्यक्रम स्थल,आवास व्यवस्था,भोजन ,स्वल्पाहार,पंजीयन,यातायात, प्रचार प्रसार,साज-सज्जा,प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम,सम्मान व उपहार,संचालन एवं वित्तीय व्यवस्था सहित विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद की ओर से एक स्मारिका के प्रकाशन पर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम स्थल के लिए कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम तय करने पर चर्चा की गई।अगली बैठक 20 अप्रैल को होगी ।