
Ajit is putting string on sharads MLA
मुंबई। महाराष्ट्र में चुनाव हो गया है, लेकिन राजनीति खत्म नहीं हुई है। अब नई राजनीति आकार लेने लगी है। अजीत पवार की नजर शरद पवार के विधायकों पर है। चूंकि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में फिर से सत्ता में महायुति की वापसी हो गयी है।41 सीटों पर एनसीपी अजित पवार जीती है। शरद पवार के दस विधायक हैं। अजीत चाहते हैं कि शरद के दसों विधायक उनकी पार्टी में शािमल हो जाएं। इसकी संभावना भी बन रही है कि देर सबेरे शरद के विधायक टूट सकते हैं। हो सकता है कि शिंदे भी उद्धव ठाकरे के विधायकों को भी आने वाले समय में तोड़ लें।
मुख्यमंत्री पद का फैसला
इस बीच एनसीपी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक हुई इस बैठक में अजित पवार को एनसीपी के विधायक दल का नेता चुना गया है। कई विधायक अजित पवार से मिलने उनके देवगिरी बंगले पर पहुंचे।इस मौके पर उन्होंने सभी विधायकों के साथ बैठक की। इस बैठक में एनसीपी के ग्रुप लीडर का चयन किया गया है। एनसीपी के कई नेताओं ने अजित पवार को मुख्यमंत्री बनाने की इच्छा जताई है। साथ ही जगह.जगह अजित पवार के भावी मुख्यमंत्री के बैनर भी लगाए गए हैं।लेकिन अजित पवार ने कहा है कि मुख्यमंत्री पद का फैसला वरिष्ठ स्तर पर लिया जाएगा।
शरद के विधायकों पर डोरे डाल रहे
एनसीपी शरद पवार की पार्टी को करारी हार मिली है। लेकिन अजित पवार मोहोल विधानसभा सीट नहीं जीत सके। वहां एनसीपी शरद पवार गुट के उम्मीदवार की जीत हुई है। अजित पवार ने विजयी उम्मीदवार उमेश पाटिल को फोन किया था। उमेश पाटिल ने कहा कि हमने राजन पाटिल के अत्याचारी, दमनकारी और सत्तावादी रवैये के प्रति अपने विरोध को एक राय में बदल दिया। राष्ट्रवादी शरद पवार समूह के नेता उमेश पाटिल ने कहा कि अजित पवार ने मुझे फोन किया और मुझे और हमारे उम्मीदवार राजू खरे को बधाई दी। अजीत पवार के फोन की चर्चा सियासी गलियारे में है। माना जा रहा है कि अजीत पवार शरद पवार के विधायकों पर डोरे डाल रहे हैं। उन्हें संकेत दे रहे हैं कि सत्ता गुट में आ जाओगे फायदे में रहोगे।