
Ajay kept smilling after seeing his wife hitting her wife
कानपुर। दाम्पत्य जीवन में दरार की कई वजह हैं।लेकिन इन दिनों तकरार और दरार की जो घटनाएं आ रही हैं,वो हैरान करती हैं। पत्नी से बेटा को एक बार दिखा देने की फरमाइश मोबाइल पर पति करता रहा लेकिन पत्नी तैयार नहीं हुई। इस बात पर पति अपने जिन्दगी खत्म कर लिया मगर पत्नी उसे मरता हुआ देखती रही। सवाल यह है कि क्या बेटे पर केवल पत्नी का ही हक है। पिता का नहीं है। कानपुर की यह घटना सवाल करती है,हर औरत से।
demo
दहेज में फंसाने की धमकी
उत्तर प्रदेश के कानपुर में अजय ने पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर जान दी थी। यह आरोप अजय के परिजनों ने लगाया है। अजय ने राधा को कॉल कर घर वापस आने के लिए कहा था। इसपर राधा ने धमकी दी कि तुम बेटे से कभी नहीं मिल पाओगे, जबकि अजय बेटे को बहुत प्यार करता था। गुरुवार सुबह भी अजय ने राधा को वीडियो कॉल किया था। अजय ने राधा से बेटे को दिखाने के लिए कहा। इस पर राधा ने जमकर गालियां दीं और पूरे परिवार को दहेज उत्पीड़न में फंसाने की धमकी दी।
चाकू और कैंची लेकर आया
परिजनों का आरोप है कि अजय वीडियो कॉल पर ही चाकू और कैंची लेकर आया। वह खुद पर हमला कर रहा था, इस दौरान राधा हंस रही थी। मां छंगी देवी ने बताया कि जब अजय फर्श पर गिर गया तो वीडियो कॉल पर पत्नी राधा चीख चीख कर रोने का ढोंग करने लगी। इसी दौरान अजय के पिता रामबाबू, भाई व परिवार के अन्य लोग मौके पर पहुंचे।
इसलिए होता था विवाद