
after-all-what-does-sat a new record on the fifh day
राष्ट्रमत न्यूज नई दिल्ली,(ब्यूरो)। अहान पांडे स्टार फिल्म सैयारा का का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म 18 जुलाई को बड़े पर्दे पर आई थी और अब रिलीज के 6 दिन बाद भी फिल्म का खुमार दर्शकों के सिर से उतरने का नाम नहीं ले रहा है । सैयारा रिलीज के पहले दिन से हर रोज एक नया रिकार्ड अपने नाम कर रही हैअब सैयारा के साथ अहान पांडे ने अक्षय कुमार की फिल्म को भी मात दे दी है।
पांचवे दिन भी नया रिकार्ड
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक सैयारा ने पहले दिन 21 करोड़, दूसरे दिन 24 करोड़ और तीसरे दिन 35.75 करोड़ रुपए कमा थे। चैथे दिन भी अहान पांडे की फिल्म ने 24 करोड़ रुपए और पांचवें दिन 25 करोड़ रुपए का शानदार कारोबार किया था। अब सैयारा के छठे दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं। जिसके साथ ही फिल्म ने एक नया रिकार्ड बना लिया है।
सैयारा ने अक्षय कुमार की स्काई फोर्स को पछाड़ा
सैयारा ने छठे दिन अब तक दोपहर 3 बजे तक 6.22 करोड़ रुपए कमा लिए हैं
इसी के साथ घरेलू बाक्स आफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन अब 138.47 करोड़ रुपए हो गया है।
6 दिनों के कलेक्शन के साथ अहान पांडे की फिल्म ने स्काई फोर्स के लाइफटाइम इंडिया कलेक्शन को पछाड़ दिया है।
इसी साल रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स ने भारत में कुल 131.20 करोड़ रुपए कमाए थे।
ऐसे में वर्ल्डवाइड के बाद अब सैयारा भारत में भी 2025 की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है।
सैयारा का अगला टारगेट अजय देवगन की श्रेड है जिसका लाइफटाइम कलेक्शन 173.05 करोड़ रुपए है।
सैयारा बाक्स आफिस पर सुपरहिट
मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म सैयारा को यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म से अहान पांडे ने बालीवुड डेब्यू किया है। उनके साथ फिल्म में अनीत पद्दा लीड एक्ट्रेस के रोल में नजर आई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सैयारा का बजट 60 करोड़ रुपए है। फिल्म अपने बजट से कहीं ज्यादा कमा चुकी है और इसी के साथ बालीवुड की सुपरहिट फिल्मों में शुमार हो गई है।