
administration-gung-strenghth-for-the-arrangments-of-mahakumbh-travelers
रीवा । प्रयागराज में मौनी अमावस्या में 28 जनवरी की रात को भारी भीड़ के कारण वाहनों सहित सभी व्यक्तियों के प्रवेश पर अस्थाई तौर पर बीच–बी च में रोक लगाई जा रही है। जिसके कारण रीवा– प्रयागराज मार्ग में गंगेव–कलवारी मोड़ से लेकर प्रयागराज की सीमा तक हजारों वाहन फंसे हुए हैं। वाहन में फंसे यात्रियों को समुचित सुविधाएं देने के लिए कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल एवं पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह सहित एडीएम, सभी एसडीएम, अन्य राजस्व अधिकारी मौके पर व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर रहे हैं।
उपचार सुविधाएं उपलब्ध
चाकघाट रैनबसेरा,कलवारी मोड़, श्रीयुत महाविद्यालय, चंदई तथा अन्य स्थानों पर यात्रियों को नि:शुल्क भोजन और पानी उपलब्ध
कराया गया। श्रीयुत महाविद्यालय गंगेव, तथा यहां रैनबसेरे की व्यवस्था की गई। चाकघाट में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की देखरेख में श्रद्धालुओं को खाने के पैकेट्स व पानी उपलब्ध कराया गया। उत्तरप्रदेश से समन्वय स्थापित कर थोड़े–थोड़े अंतराल के बाद प्रयागराज के लिए वाहनों को रवाना किया जा रहा है। चाकघाट रैनबसेरे में तैनात मेडिकल टीम यात्रियों को आवश्यक उपचार सुविधाएं उपलब्ध करा रही है।
यात्रा को सुगम बनाने का प्रयास
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक लाल,एसडीओपी त्योंथर उदित मिश्रा एवं अन्य पुलिस अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर तैनात रहकर व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर रहे हैं। रीवा प्रयागराज हाइवे में गंगेव से आगे जाने वाले मार्ग पर वाहन पार्क हो गए हैं। आने वाली लेन से ही आवागमन किया जा रहा है। पुलिस बल लगातार वाहनों को व्यवस्थित करने और यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने का प्रयास कर रहा है। प्रयागराज पुलिस से लगातार संपर्क रखकर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। प्रयागराज में यात्रियों के प्रवेश की सूचना मिलने के बाद ही चाकघाट सीमा से वाहनों को रवाना किया जा रहा है।
जगह–जगह जाम की स्थिति
प्रयागराज में मौनी अमावस्या के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए रीवा होकर जा रहे हैं। वाहनों की संख्या अधिक होने के कारण जगह–जगह जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। रीवा प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के रूकने, खाने–पीने की व्यवस्थाएं अलग–अलग स्थानों में की गई हैं। रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद एवं प्रभारी आईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय ने जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान स्थित टोल
प्लाजा जोगिनिहाई, कलवारी मोड़ तथा चंदई व चाकघाट पहुंचकर तीर्थयात्रियों के लिए की गई व्यवस्थाओं काजायजा लिया।
बेला बाई पास में अस्थायी कैंप
महाकुंभ अमृत महोत्सव के लिए निकले श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए बेला बाई पास में अस्थायी कैंप बनाया गया है। जहां गंगा स्नान करने जा रहे यात्री रूक सकते हैं। उनके खाने पीने का भी इंतजाम किया गया है। यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है। सैंकड़ों की संख्या में बस, जीप,कार,लाइट के अलावा पार्किग की व्यवस्था की गयी है।ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
भोजन की व्यवस्थाएं की गई हैं
व्यवस्थाओं के संबंध में कलेक्टर ने बताया कि महाकुंभ मेला प्रशासन से रीवा के अधिकारियों का लगातार संपर्क बना हुआ है। प्रयागराज में भीड़ का दबाव घटते ही यात्रियों को प्रयागराज के लिए रवाना किया जा रहा है। चाकघाट में रैनबसेरा सहित तीन स्थानों पर यात्रियों के ठहरने, भोजन तथा उपचार की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है। इसके साथ–साथ गंगेव, मनगवां, चोरहटा और सोहागी में भी यात्रियों के रूकने और भोजन की व्यवस्थाएं की गई हैं।
वाहनों को प्रयागराज के लिए छोड़ा जा रहा
मनगवां से चाकघाट तक के रास्ते में ग्राम पंचायतों के माध्यम से भी रूकने वाले यात्रियों को खाने तथा पानी की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई गर्इं। कलेक्टर द्वारा दिए गए निर्देश पर जोगिनहाई टोल प्लाजा, मनगवां तिराहा, श्रीयुत महाविद्यालय गंगेव, कलवारी मोड़, चंदई सहित चाकघाट में प्रशासनिक अधिकारी एवं अन्य विभागीय अधिकारी लगातार व्यवस्थाएं बनाने में जुटे हुए हैं। पुलिस को सूचना मिलने पर ही वाहनों को प्रयागराज के लिए छोड़ा जा रहा है। श्रीयुत महाविद्यालय गंगेव एवं चाकघाट में बनाए गए रैन बसेरे में श्रद्धालुओं के ठहरने की भी व्यवस्था की गई है। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने तीर्थयात्रियों से संवाद कर उन्हें धैर्य और संयम बनाए रखने
की अपेक्षा की तथा कहा कि प्रशासन उनकी व्यवस्थाओं के लिए तत्परता से जुटा हुआ है। उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।