
Adil went to pakistan on student vija to take terrorist training
नई दिल्ली । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शामिल एक आतंकवादी आदिल अहमद ठोकर को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। जानकारी के अनुसार आदिल 2018 में पाकिस्तान गया था। सूत्रों का कहना है कि वह छह साल बाद 3-4 आतंकियों के साथ वापस लौटा। आदिल जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा के गुर्रे गांव का रहने वाला है। उसे पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड भी माना जा रहा है। सुरक्षाबल आदिल और उसके साथियों की तलाश कर रही है।
छह साल पाकिस्तान में रहा आदिल
आदिल अनंतनाग जिले के गुर्रे गांव का रहने वाला है। वो 2018 में पढ़ाई के लिए पाकिस्तान गया था। खुफिया अधिकारियों का कहना है कि आदिल के पाकिस्तान जाने से पहले ही उस पर कट्टरपंथी विचारधारा हावी थी। भारत छोड़ने से पहले ही वो सीमा पार से संचालित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों से जुड़े लोगों के संपर्क में था।
कई महीनों तक गायब रहा
पाकिस्तान पहुंचने के बाद आदिल अचानक गायब हो गया। उसने अपनि परिवार से भी बातचीत बंद कर दी। करीब आठ महीनों तक उससे जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली। खुफिया एजेंसियों ने उसकी डिजिटल एक्टिविटी पर नजर रखी, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। आदिल के घर की भी निगरानी की गई, लेकिन एजेंसियों को कोई खास जानकारी हाथ नहीं लगी।