
Accused of fraud of over 22 crores
नई दिल्ली (ब्यूरो)। देश की प्रमुख हाॅस्पिटैलिटी कंपनी एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गयी है। इस बार मामला राजस्थान से जुड़ा हुआ है। जहां कंपनी के फांउडर रितेश अग्रवाल पर 22 करोड़ की धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगा है। आरोप है कंपनी ने होटल बुकिंग के नाम पर फर्जीवाड़ा कर करोड़ों रुपऐ की कमाई की है।
कारण बताओ नोटिस
जयपुर के एक रिसॉर्ट ने करोड़ों रुपये के जीएसटी नोटिस मिलने के बाद ट्रैवल बुकिंग प्लेटफॉर्म OYO के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें दावा किया गया है कि यह नोटिस OYO द्वारा दी गई गलत जानकारी के आधार पर था। पिछले हफ्ते जयपुर के अशोक नगर थाने में संस्कार रिसॉर्ट्स से जुड़े मदन जैन की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई थी। मदन जैन ने कहा कि संस्कार रिसॉर्ट्स को 2.66 करोड़ रुपये का जीएसटी कारण बताओ नोटिस मिला है।
हजारों फर्जी बुकिंग दिखाई गईं
एफआईआर में मदन जैन ने कहा है कि बढ़ा हुआ वार्षिक टर्नओवर दिखाने के लिए संस्कार रिसॉर्ट के नाम पर हजारों फर्जी बुकिंग दिखाई गईं।FIR में ओरावेल स्टेज़ प्राइवेट लिमिटेड या OYO के साथ-साथ OYO के संस्थापक और सीईओ रितेश अग्रवाल और कई अन्य का नाम है। भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात, जालसाजी और आपराधिक साजिश के लिए इनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।