
Accused arrested with leopard residue
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो)। कान्हा टाईगर रिजर्व की टीम ने वन्यप्राणी तेंदुए के नाखून लेकर उसे बेचने की फिराक में घूम रहे एक आरोपी को हिरासत में लिया है। मुखबिर की सूचना के आधार पर परिक्षेत्र अधिकारी समनापुर ने टीम गठित कर मलांजखण्ड वार्ड क्रमांक 15 कंचन नगर मे घेराबंदी कर एक संदिम्ध व्यक्ति धीरसिंह उईके को रोककर तलाशी ली ।तलाशी के दौरान उसकी जेब से पालीथीन की पुड़िया मे 3 नग वन्यप्राणी तेंदुए के नाखून बरामद हुये। उसने बताया कि उसने 3 नग नाखून चैतराम पन्द्रे निवासी खटिया के पास से बेचने के लिए लाया था। चैतराम पन्द्रे के कहने पर एक स्थान पर खुदाई करने पर तेंदुए का अवशेष मिला।
चीतल की जगह तेंदुआ फंसा
पूछताछ मे चैतराम ने बताया कि लगभग एक वर्ष पहले चीतल के शिकार के लिए कंरट बिछाया गया था। जिसमें वन्यप्रणी तेन्दुआ फंस गया था। तत्पश्चात आरोपी की निशानदेही पर कक्ष क्रमांक 692 बीट किसली में खुदाई की गई। खुदाई के दौरान वन्यजीव तेंदुए के अवशेष मिला।वन्यप्राणी तेन्दुए की हड्डी एवं अन्य अवशेष मिला।तेन्दुए के शरीर के कुछ अंग गायब पाए गए।
आरोपी जेल भेजा गया
तेंदुए के शव का परीक्षण वन्यजीव विशेषज्ञ चिकित्सक डाॅ संदीप अग्रवाल एवं डाॅ आशीष वैध ने किया। वहीं अपराध में शामिल दोनों आरोपियों को बैहर कोर्ट में पेश किया गया।आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।