
Accused arrested for stabbing fiance and his father
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो)। बालाघाट के वारासिवनी थाना क्षेत्र बुदबुदा में धनेन्द्र की शादी सीमा राणा से तय हुई थी। लेकिन उसके व्यवहार से नाराज होकर सीमा ने शादी तोड़ दी। शादी टूटने पर नाराज धनेन्द्र ने 12 जुलाई को सीमा के गले में और उसके पिता बस्तीराम राणा के सिर पर घर में चाकू मार कर फरार हो गया था। पुलिस ने उसे आज गिरफ्तार किया। जिस बाइक से भागा था उसे और उसकी निशान देही पर चाकू को जब्त कर कोर्ट में पेश किया।
आरोपी का पैर फैक्चर हुआ
पुलिस को देख आरोपी धनेन्द्र ने भागने की कोशिश की। पहाड़ी पर भागते समय वो गिर गया। उसके पैर में फैक्चर आया है। पुलिस ने आरोपी सावंगी निवासी धनेन्द्र उर्फ सोनु पिता कोमलचंद ठाकरे को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायालय में पेश किया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया।
गले पर चाकू से वार किया
12 जुलाई की सुबह धनेन्द्र ने बुदबुदा में युवती सीमा राणा के घर पहुंचकर उसके गले पर चाकू से वार किया। बचाव में आए पिता बस्तीराम राणा के सिर पर भी चाकू से हमला किया। आरोपी ने युवती की दादी और छोटे बच्चों के साथ भी मारपीट की।एसडीओपी अभिषेक चौधरी के अनुसार, दो पुलिस टीमों ने महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के कई स्थानों पर दबिश दी। आरोपी की मोटरसाइकिल गढ़चिरोली में मिली। उसे कटंगी की सीमा पर शेरपार की पहाड़ियों से पकड़ा गया।
धनेन्द्र के व्यवहार पर सीमा ने रिश्ता तोड़ा
पुलिस पूछताछ में पता चला कि एक साल पहले दोनों की शादी तय हुई थी। पढ़ी-लिखी सीमा ने धनेन्द्र के व्यवहार से नाराज होकर शादी से मना कर दिया था। वह उसके साथ घूमने या बात करने से भी इनकार करती थी। इस पर धनेन्द्र बदतमीजी करता था। इसी कारण सीमा के परिवार ने रिश्ता तोड़ दिया था।
आत्मदाह करने का भी प्रयास किया
जिसके बाद भी युवक, सीमा से विवाह करने की जिद पर अड़ा रहा और जनवरी से घटना के बीच, एक बार युवक धनेन्द्र ने, बालाघाट में युवती के घर के सामने आत्मदाह करने का भी प्रयास किया। जिस मामले में कोतवाली पुलिस जांच कर रही है। फिलहाल, घटना के बाद से घायल पिता, पुत्री की हालत खतरे से बाहर है, हालांकि अभी भी उनका ईलाज चल रहा है।पुलिस ने आरोपी सावंगी निवासी धनेन्द्र उर्फ सोनु पिता कोमलचंद ठाकरे को गिरफ्तार कर, बुधवार को न्यायालय में पेश किया।