
Accident 5 deaths in jk cemwnt factory in panna ,30 injured
पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना में बड़ा हादसा हो गया ।यहां के पवई में सिमरिया जेके सीमेंट फैक्ट्री में निर्माणधीन छत का स्लैब गिर गया, जिसमें कई मजदूर दब गए हैं । घटना में 2 मजदूरों की मौत और कई के घायल होने की खबर है, हालांकि प्रशासन ने अभी कोई पुष्टि नहीं की है। घटनास्थल पर पुलिस फोर्स मौजूद है ।पहले दो मजदूरों की मौत की खबर थी, बाद में ये बढ़कर 5 हो गई है। करीब 30 मजदूर घायल बताए जा रहे हैं।
फैक्ट्री के अंदर एंट्री पर रोक दी गई है
बचाव कार्य चल रहा है ।मलबे में अभी भी कई लोग दबे हुए बताए जा रहे हैं । हादसा स्कैफोल्डिंग गिरने से बताया जा रहा है। सुरक्षा को देखते हुए सीमेंट फैक्ट्री के अंदर एंट्री पर रोक दी गई है। एएसपी आरती सिंह ने बताया कि राहत बचाव कार्य किया जा रहा है। कई घायल मजदूरों को नजदीकी कटनी जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं, मलबे में दबे कई मजदूरों को निकालने की कोशिश की जा रही है। सुरक्षा को देखते हुए फैक्ट्री के अंदर प्रवेश पूरी तरह से रोक दिया गया है। पुलिस और प्रशासन की टीमें मलबे में फंसे मजदूरों को निकालने में जुटी हुई हैं। हालांकि अभी तक मृतकों और घायलों की सटीक संख्या की प्रशासनिक पुष्टि नहीं हुई है। प्रशासन हादसे के कारणों का पता लगाने में जुट गया है।
बचाव कार्य के लिए बुलाई NDRF की टीम
पन्ना एसपी साईं कृष्णा थोटा ने बताया कि जैसे ही घटना की जानकारी मिली वह मौके पर पहुंचे हैं।बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई है । प्रशासन के लोग मौके पर हैं। उनका कहना है कि अभी मौत की पुष्टि नहीं कर रहे हैं, लेकिन घटना बड़ी है.पन्ना के प्रभारी कलेक्टर एवं अपर कलेक्टर नीलांबर मिश्रा ने बताया कि टीम लगातार बचाव कार्य में लगी हुई हैं ।राहत और बचाव कार्य के लिए बाहर से टीम बुला रहे हैं ।एनडीआरएफ की टीम पहुंच रही है।