
AC compressor torn in noida,160 girls stuck in bulding
नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में स्थित अन्नपूर्णा गर्ल्स हॉस्टल में आग लग गई। जिससे पूरे परिसर में धुआं भर गया। दमकल विभाग की टीम ने अंदर फंसी 40 छात्राओं को सुरक्षित बाहर निकालकर करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया। घटना के समय हॉस्टल में करीब 160 छात्राएं थीं। एसी का कंप्रेसर फटने से आग लगने का अंदेशा जताया गया है। हॉस्टल में आग लगने की सूचना मिलते ही छात्राएं सहम गई।
दो छात्राओं ने छलांग लगा दी
ग्रेटर नोएडा में गर्ल्स हॉस्टल में आग लग गई। कमरे में धुआं भरते देख छात्राओं में अफरा-तफरी मच गई। छात्राएं कमरे से निकलकर चिल्लाने लगीं। आसपास के लोग पहुंचे। पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। 5 मंजिला हॉस्टल में 160 छात्राएं फंसी हुई थीं।घबराकर दो छात्राओं ने दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। जिससे एक छात्रा घायल हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना गुरुवार शाम नॉलेज पार्क स्थित अन्नपूर्णा गर्ल्स हॉस्टल की है। इसका वीडियो आज सामने आया है। दमकल विभाग की टीम ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सभी छात्राओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
ग्रेटर नोएडा में गर्ल्स हॉस्टल के एक रूम में आग लग गई।
160 छात्राओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया
एफएसओ विनोद कुमार पांडे ने बताया कि नॉलेज पार्क स्थित अन्नपूर्णा गर्ल्स हॉस्टल की दूसरी मंजिल पर गुरुवार शाम 5 बजे आग लग गई। जांच में पता चला कि एसी का कंप्रेसर फटने से आग लगी थी। पांच मंजिला इमारत में धुआं भर गया था, जिससे दमकल कर्मियों को भी अंदर जाने में मुश्किल हो रही थी। दमकल कर्मियों ने हॉस्टल की दूसरी मंजिल पर फंसी छात्राओं को सीढ़ियों के जरिए सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और सभी 160 छात्राओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
अचानक कमरे में धुआं भरने लगा
छात्राओं ने बताया कि शाम का समय होने के कारण अधिकांश छात्राएं हॉस्टल में ही थीं। अचानक कमरे में धुआं भरने लगा। बाहर निकलने पर पता चला कि बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर आग लगी हुई है। जिस कमरे में आग लगी थी उसमें दो छात्राएं थीं। दोनों छात्राएं घबराकर बालकनी से नीचे कूद गईं। एक छात्रा को चोट लग गई, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
घटना के बाद हॉस्टल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं। प्रशासन अब यह जांच कर रहा है कि हॉस्टल में आग से बचाव के पूरे इंतजाम थे या नहीं। साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि क्या हॉस्टल के पास फायर सेफ्टी के जरूरी उपकरण और NOC थी या नहीं।