
AAP loss of 26 seats due to getting two lakh votes less
नई दिल्ली (ब्यूरो)। दिल्ली विधान सभा चुनाव में इस बार बीजेपी के आठ लाख वोट बढ़े। वहीं दो लाख वोट आम आदमी पार्टी को कम मिलने से उसकी 26 सीट कम हो गयी। इस चुनाव में लगातार तीसरी बार भी कांग्रेस का खाता नहीं खुला। वहीं उसके 70 उम्मीदवारों में 68 की जमानत जब्त हो गयी। यानी दिल्ली वाले कांग्रेस को पसंद नहीं करते।तीन सीट पर एक हजार तो 12 सीट पर दस हजार वोट से हार जीत का फैसला हुआ। चुनाव आयोग के फाइनल आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी को 43 लाख 23 हजार तो आम आदमी पार्टी को 41 लाख 34 हजार वोट मिले हैं।
मायावती की पार्टी को 55 हजार वोट मिले
दोनों पार्टियों के वोटों में सिर्फ 1 लाख 89 हजार का फर्क है। वहीं आम आदमी पार्टी को दिल्ली विधानसभा की 22 सीटों पर तो बीजेपी को 48 सीटों पर जीत मिली है. दिल्ली में विधानसभा की कुल 70 सीटें हैं, जहां सरकार बनाने के लिए 36 विधायकों की जरूरत होती है। कांग्रेस पार्टी को 6 लाख 100 वोट मिले हैं । असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी को 73 हजार और मायावती की पार्टी को 55 हजार वोट मिले हैं।
लोजपा को 50 हजार वोट मिले
एनडीए के साथ चुनाव लड़ने वाली जेडीजेडीयू को 1 लाख तो लोजपा (आर) को 50 हजार वोट मिलेयू को 1 लाख तो लोजपा (आर) को 50 हजार वोट मिले हैं ।चुनाव आयोग के मुताबिक अन्य पार्टियों और निर्दलीय को 87 हजार तो नोटा को दिल्ली चुनाव में 53 लाख वोट मिले हैं।बीजेपी को दिल्ली चुनाव में 48 सीटों पर जीत मिली है. पार्टी को ज्यादातर नॉर्थ दिल्ली, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली और साउथ दिल्ली में जीत मिली है ।आप को शहादरा और सेंट्रल दिल्ली की ज्यादातर सीटों पर जीत मिली है।
12 सीटों पर 10 हजार वोटों से हार
आम आदमी पार्टी को दिल्ली विधानसभा की 3 सीटों पर 1000 वोटों के कम अंतर से हार मिली है।संगम विहार सीट पर आप के दिनेश मोहनिया 344 वोटों से हार गए हैं. इसी तरह त्रिलोकपुरी सीट पर आप उम्मीदवार को 392 वोटों से हार मिली है। जंगपुरा सीट पर मनीष सिसोदिया 675 वोटों से हार गए हैं।आप को जिन 12 सीटों पर 10 हजार से कम वोटों से हार मिली है, उनमें शहादरा, छत्तरपुर, ग्रेटर कैलाश, मेहरौली, मालवीय नगर, नई दिल्ली, राजेंद्र नगर, पालम, द्वारका, हरि नगर, मंगोलपुरी, तिमारपुर और नरेला की सीट शामिल हैं।
आप दस सीटों पर कम वोटों से जीती
बीजेपी को शालीमार बाग, रिठाला और उत्तम नगर सीट पर 29 ह।जार से ज्यादा अंतर की वोटों से जीत मिली है ।इसी तरह आप को मटिया महल सीट पर 42 हजार से ज्यादा वोटों से जीत मिली है।आम आदमी पार्टी के देवली से प्रेम चौहान ने 36 हजार वोटों के बड़े अंतर से जीत हासिल की है ।आप को सिर्फ 10 सीटों पर 10 हजार के कम अंतर से जीत मिली है ।इसके अलावा जिन सीटों पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जीते हैं, उसका अंतर 10 हजार से ज्यादा है ।यानी आप के जीतने वाले उम्मीदवारों के वोटों का अंतर काफी ज्यादा है।
आप के वोटों में कमी आई
2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 49 लाख वोट मिले थे। इस बार आप को 41 लाख वोट मिले हैं। यानी आप के वोटों में 8 लाख की कमी आई है ।इसी तरह बीजेपी को पिछले चुनाव में 35 लाख वोट मिले थे । इस बार बीजेपी को 43 लाख वोट मिले हैं। यानी दिल्ली के इस चुनाव में बीजेपी को 8 लाख वोट बढ़े हैं । 2020 में आम आदमी पार्टी को 62 तो बीजेपी को 8 सीटों पर जीत मिली थी।