
A youth arrested for smuggling drug addiction to alprazolam
राष्ट्रमत न्यूजएबालाघाट। जिले में पुूलिस प्रशासन नशे से दूरी जरूरी अभियान चला रहा है वहीं दूसरी ओर नशे की गोली अल्प्राजोलम की तस्करी करते रोहित डहरवाल खैरगड़े उर्फ राहुल को सिटी कोतलवाली पुलिस ने पकड़ा गया। रोहित भटेरा चैकी में किराये के मकान में रहता है।
फुटकर बेचने की फिराक में था
रोहित खंब फैक्ट्री के पास अल्प्राजोलम टेबलेट की 103 बाॅक्स में 824 पत्ता एक डिब्बे में लिये किसी का इंतजार कर रहा था। पुलिस के अनुसार फुटकर बेचने की फिराक में था। पैशन मोटर सायकिल में बैठा हुआ था। पुलिस को सूचना मिलने पर उससे पूछताछ जब किया गया तो वह पुलिस को गोलमोल जवाब देने लगा। जब उसके डिब्बा को दिखा गया तो उसमें नशे की गोली अल्प्राजोलम मिली। रोहित जरामोह गांव थाना कटंगी का निवासी है। उससे पुलिस पूछताछ कर रही है कि इतनी मात्रा में उसे अल्प्राजोलम टेबलेट किसने दिया। कहां से लाया है। संभावना है कि पुलिस को कोई बड़ी जानकारी मिल सकती है।