
A young man assaultyed for asking for xre report
रीवा। संजय गांधी अस्पताल में देवेन्द्र नाथ शुक्ला अपनी बहन शशि मिश्रा के साथ मां फूलमती का एक्सरे कराने बाघवार चोरगढ़ी से आए थे। एक्सरे रिपोर्ट मांगने देवेन्द्र शुक्ला गए तो विवाद की स्थिति निर्मित हो गयी। उसके बाद अस्पताल के चार कर्मचारियों ने मिलकर देवेन्द्र नाथ शुक्ला के साथ बेदम मारपीट की। नतीजा यह हुआ कि देवेन्द्र शुक्ला को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।
बेहोश होने तक मारा
घायल की मां फूलमती शुक्ला ने बताया कि मेरे एक पैर में चोट लगने की वजह से प्लास्टर लगा हुआ है। मेरे बेटै के साथ संजय गांधी अस्पताल के कर्मचारी मारपीट करने लगे। उसे इतना मारा कि वो बेहोश हो गया। उसकी बहन शशि मिश्रा के साथ भी मारपीट की गयी। देवेन्द्र को बेहोश होता देख परिवार बिलखने लगा। वीडियो सोशल मीडिया में आने केे बाद रेडियोलाजी विभाग के विभगाध्यक्ष डाॅ संजीच शर्मा ने कहा कि पूरे मामले की जांच करेंगे। यदि देवेन्द्र के साथ वाकई मारपीट की गयी है तो कार्रवाई की जाएगी।
सहज अंदाजा लगा सकते हैं
हैरानी वाली बात है कि रेडियो लाजी विभाग के विभागाध्यक्ष ने सीसीटीवी कैमरा देखना उचित नहीं समझा। कहते हैं मामले की जांच की जाएगी। यदि कोई दोषी हुआ तो कार्रवाई की जाएगी। देवेन्द्र नाथ शुकला की स्थिति को देखकर सहज ही अदंाजा लगाया जा सकता है कि उसके साथ बेहोशी की हालत तक मारपीट की गयी है।
सीसीटीवी कैमरे से सब पता चल जाएगा
युवक की हालत गंभीर है। वहीं विभागाध्यक्ष ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है। हालांकि परिजनों की मांग है कि संजय गांधी अस्पताल के एक्स.रे वार्ड में लगे सीसीटीवी कैमरे अगर चेक किए जाएं तो पूरी घटना का खुलासा हो सकता है। बशर्तै सीसीटीवी कैमरा चलता हो। कोई यह न कह दे कि उस दौरान कैमरा खराब हो गया था। मामले में लीपापोती की पूरी संभावना है।शशि शुक्ला ने बताया कि मैंने जब कमरे जाकर अपने भाई को बचाने की कोशिश की तो मेरे साथ भी जमकर मारपीट की गई।
कमेटी मामले की जांच करेगी
वहीं इस पूरे मामले में रेडियोलाजी विभाग के विभागाध्यक्ष डाक्टर संजीव शर्मा ने कहा कि मारपीट की जानकारी मिली है। एक कमेटी बनाकर पूरे मामले की जांच करेंगे। निश्चित रूप से अगर किसी ने ऐसा किया है तो उस पर कठोर कार्रवाई करेंगे। बगैर जांच के कुछ नहीं कहा जा सकता कि सच्चाई क्या है।