
A hundred police raid in raipur
राष्ट्रमत न्यूज,रायपुर(ब्यूरो)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज पुलिस के सौ जवानों ने कई मोहले में अचानक सुबह पांच बजे औचक्क रेड डाली। इस रेड से लोग असमंजस में पड़ गए। वहीं कुछ ने कहा पुलिस की इस प्रक्रिया से अपराधियों में भय होगा। साथ ही अपराधियों को अपने यहां संरक्षण देने वाले ऐसा करने से बचेंगे।
डोर टू डोर चेकिंग अभियान
रायपुर के 100 से अधिक पुलिसकर्मियों ने कबीर नगर के हीरापुर, वीरसावरकर नगर, आर.डी.ए.कालोनी तथा आसपास के क्षेत्रों में चेकिंग की।पुलिस ने सुबह 5 बजे डोर टू डोर चेकिंग अभियान और पूछताछ की। इस चेकिंग अभियान में पुलिस ने 20 आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में एक्शन लिया। वहीं एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। 20 से अधिक संदिग्ध व्यक्तियों और अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर प्रतिबंधात्मक धाराएं लगाई गई है।
आसपास के क्षेत्रों में चेकिंग
रायपुर SSP डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम डी.आर.पोर्ते के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक ईशु अग्रवाल समेत 4 थाना के प्रभारी चेकिंग अभियान पर निकले थे। जिसमें थाना प्रभारी कबीर नगर, आजाद चौक, आमानाका, सरस्वती नगर और क्राइम ब्रांच की टीम थी। पुलिस ने कबीर नगर के हीरापुर, वीरसावरकर नगर, आर.डी.ए.कालोनी तथा आसपास के क्षेत्रों में चेकिंग की।
प्रतिबंधात्मक धाराएं लगाई
इस छापेमार कार्यवाही के दौरान थाना कबीर नगर में चिट्टा हेरोईन के मामले में संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। कालोनियों के मकानों में निवास कर रहे व्यक्तियों व किरायेदारों का सत्यापन करवाया गया। साथ ही बाहर से आए व्यक्तियों का भी सत्यापन कर पूछताछ की गई। इसमें 20 से अधिक संदिग्ध व्यक्तियों और अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर प्रतिबंधात्मक धाराएं लगाई गई है।इस प्रक्रिया से अपराधियों में भय रहेगा।साथ ही लोग अपराधियों को अपने यहां संरक्षण देने से पहले दस बार सोचेंगे।