
Water keeps dripping government child ashram,repair is necessary

राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट। जिले के परसवाड़ा ब्लॉक अंतर्गत मोहनपुर पंचायत में संचालित शासकीय बालक आश्रम भवन की हालत जर्जर हो चुकी है। आश्रम का अतिरिक्त कक्ष, जहां रहवासी छात्र अध्ययन करते हैं, बरसात के चलते लगातार टपकता रहता है। इससे बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है और अधिक बारिश होने पर खतरा बना रहता है। इसी तरह किचन भवन की स्थिति भी खराब है। बरसात के कारण छत से पानी टपकने से भोजन बनाने में परेशानी हो रही है। बच्चों के भोजन की गुणवत्ता और स्वच्छता पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।

आश्रम भवन की मरम्मत जरूरी
हालांकि आश्रम अधीक्षक ने पॉलिथीन की व्यवस्था कर अस्थाई व्यवस्था की है। लेकिन स्थाई मरम्मत नहीं होने से यह समाधान नाकाफी साबित हो रहा है। प्रशासन से भवन की मरम्मत की मांग उठ रही है ताकि बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा दोनों ठीक तरह से हो सके। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से आश्रम भवन की मरम्मत की मांग की जा रही है, ताकि बच्चों को सुरक्षित और बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिल सके। यदि जल्द ही ठोस कदम नहीं उठाए गए तो किसी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।