
Peacock is not leaving the vollage

राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट। जिले के वन बिभाग के दक्षिण सामान्य वन मंडल के पूर्व लांजी वन परिक्षेत्र सामान्य के चोरिया सर्किल के बकरकट्टा गांव में राष्ट्रीय पक्षी मोर जंगल में विचरण न कर गांव में देखा जा रहा हैं। जैसे यह लगता है कि कोई पालतू पक्षी हो, उक्त राष्ट्रीय पक्षी के संदर्भ में गांव वालो से चर्चा की गई तो पता चला यह गांव में ही विचरण करते रहता है । जंगल में नहीं जाता है बल्कि गांव के ही निवासी एक व्यक्ति जिसका नाम धुर्वे है रात के समय उसी के यहां पर रहती है। सर्किल प्रभारी ने बताया कि मोर राष्ट्रीय पक्षी है। उसे जंगल में ही रहना चाहिए ।जंगल ही उसका प्राकृतिक रहवास है किंतु वह गांव में ही विचरण करते रहता है हालांकि उस पर सतत निगाह रखा जा रहा है।