
Aaarti commmitted suicide
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो) । बालाघाट के खैरलांजी थाना क्षेत्र के गुनई गांव में 26 वर्षीय आरती बघेले ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार को जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल में जैसे ही मां ने बेटी का शव देखा उनकी चीख निकल गई।आरती अपने पिता दुर्गाप्रसाद बघेले की तीन बेटियों में सबसे छोटी थी। वह बीएससी पूरी करने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। घटना 27 जुलाई की है। शाम लगभग 7 बजे जब परिजन खेत से घर लौटे, तब आरती घर पर थी। कुछ देर बाद वह कमरे में उल्टियां करने लगी। पूछने पर उसने बताया कि उसने कीटनाशक पी लिया।
आत्महत्या का कारण अज्ञात
इसके बाद परिजन तुरंत उसे निजी वाहन से जिला अस्पताल ले गए। वहां उपचार चल रहा था, लेकिन सोमवार को उसकी मृत्यु हो गई। अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी शिवदयाल पटले ने बताया कि मृत्यु के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की डायरी खैरलांजी पुलिस को भेजी जाएगी, जो आगे की कार्रवाई करेगी।परिजनों का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि आरती ने आत्महत्या क्यों की। यह मामला अभी जांच के अधीन है।