
Action against air liquor ,one and a half lakh mahua lahan seized
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो)। आबकारी विभाग की टीम ने वारासिवनी के ग्राम भेंडारा एवं 27 जुलाई को ग्राम पायली में छापामार मार कर 01 लाख 53 हजार रुपये की अवैध शराब जब्त की। अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की गयी।
बोरियों में था महुआ लाहन
ग्राम भेंडारा में अलग-अलग स्थानों पर मदिरा का अवैध रुप से निर्माण संग्रहण एवं विक्रय कर रहे लोगों के विरुद्ध आबकारी विभाग ने कार्यवाही की। अलग-अलग स्थानों से प्लास्टिक की बोरियों में भरा हुआ लगभग 810 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत 01 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गया है। इस कार्यवाही में जब्त सामग्री का बाजार मूल्य 81 हजार रुपये है।
72 हजार का महुआ लाहन जब्त
इसी प्रकार 27 जुलाई को आबकारी टीम ने ग्राम पायली में छापामारा।अलग.अलग घरों से बोरियों एवं ड्रमो में भरा हुआ लगभग 720 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया गया है। इस कार्यवाही में मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत कर 02 प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। जब्त सामग्री का बाजार मूल्य 72 हजार रुपये है। जब्त महुआ लाहन का सेम्पल लेकर शेष लाहन मौके पर नष्ट किया गया।जिला आबकारी अधिकारी सुरेन्द्र कुमार उरांव ने बताया कि इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी और मदिरा का अवैध रूप से परिवहन पाये जाने पर वाहन का जब्त कर राजसात करने की कार्यवाही की जायेगी।