
New married woman ate poison with 3 year old daughter
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो)। बालाघाट के लालबर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम खामघाट में रविवार करीब 3 बजे 25 वर्षीय नवविवाहिता पुष्पा ने अपनी तीन वर्षीय बेटी के साथ जहर खा लिया। दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्ची को आईसीयू में रखा गया है।
पत्नी के चरित्र पर संदेह
पुष्पा ने अस्पताल में बताया कि पति मनीष बिसेन शराब का आदी है। वह उसके चरित्र पर संदेह करते हुए मारपीट करता है। रविवार सुबह भी मनीष ने नशे की हालत में पुष्पा से विवाद किया। इससे परेशान होकर पुष्पा ने घर में रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया और अपनी बेटी को भी खिला दिया। अस्पताल चौकी प्रभारी शिवदयाल पटले के अनुसार, अस्पताल से सूचना मिलने पर मामले की जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई। नायब तहसीलदार ने अस्पताल पहुंचकर महिला के बयान दर्ज किए हैं। आगे की कार्रवाई के लिए केस लालबर्रा थाना पुलिस को भेज दिया गया है।पुलिस के अनुसार, पुष्पा का विवाह पांच साल पहले मनीष बिसेन से हुआ था। शादी के बाद से ही मनीष पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था। इससे अकसर इनमें झगड़े होते थे।बताया गया की शादी के बाद से ही पति मनीष बिसेन शराब पीने लगा जो कभी चरित्र शक तो कभी किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद करता रहता हैं।