
Players from 16 states will play in junior boys national football
बालाघाट। जिले में आज 26 जुलाई को जुनियर बाॅयज नेशनल फुटबाल चैंपियनशीप का आगाज हो चुका है। मुलना स्टेडियम ग्राउंड में इस प्रतियोगिता का शुभारंभ जिले के प्रभारी मंत्री, शिक्षामंत्री मप्र शासन उदयप्रताप सिहं के हस्ते हुआ। बालाघाट में जुनियर बाॅयज नेशनल फुटबाल चैंपियनशीप बीसी राय ट्रॉफी 2025-26 का आयोजन जिला फुटबाल एसोसिएशन बालाघाट द्वारा करवाया जा रहा है, जो 05 अगस्त 2025 तक चलेगा।
16 राज्यों की टीम आएंगी
इस प्रतियोगिता में देश के 16 राज्यों हरियाणा, आसाम, जम्मू कश्मीर, राजस्थान, बिहार, सिक्किम, अरूणाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, त्रिपुरा, उत्तरप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, अण्डमान निकोबार, आंध्रप्रदेश, पाण्डिचेरी, मध्यप्रदेश एवं गुजरात की टीम शामिल होगी। जिसमें 16 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ी इस राष्ट्रीय स्तर की फुटबाल प्रतियोगिता में अपने पैरो का जादू दिखायेगें।