
River drain in balaghat ,everyone upset due to heavy rains

राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो)। जिले में पिछले 24 घंटे से जारी मूसलधार बारिश से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। जिले भर में नदी-नाले उफान पर हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है। लांजी के घंसा और आमगांव के मुंडीपार के बीच बह रही बाघ नदी अपने रौद्र रूप में है, वहीं गढ़ी से सुपखार मार्ग पर स्थित रवानी नाला भी तेज बहाव के चलते खतरे का संकेत दे रहा है। साथ ही लांजी के कटंगनाला में भी पानी का तेज़ बहाव है।

मंदिर मार्ग भी अस्थायी रूप से बंद
लांजी का प्राचीन कोटेश्वर महादेव मंदिर भी जलमग्न हो गया। मंदिर के गर्भगृह तक पहुँच जाने से पूजा-अर्चना रुकी गई। तेज बहाव के चलते मंदिर मार्ग भी अस्थायी रूप से बंद हो गया है। सबसे चिंताजनक बात ये है कि ग्रामीण जान जोखिम में डालकर उफनते नदी-नालों के पुल-पुलियों को पार कर रहे हैं, जिससे हादसे की आशंका बनी हुई है। प्रशासन ने भारी बारिश का अलर्ट जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा न करें और नदी-नालों से दूरी बनाए रखें। जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन दल पूरी तरह अलर्ट मोड में है। आने वाले घंटों में और बारिश की संभावना जताई गई है, ऐसे में सभी से अपील है सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।

आधा दर्जन गांव प्रभावित
बाघ नदी में बाढ़ आने से बहेला सहित इसके आसपास के आधा दर्जन से अधिक ग्रामीण अंचल भी प्रभावित हो चुके हैं बीते कई घंटे से हो रही रुक-रुक कर बारिश से इस क्षेत्र का जनजीवन को भी प्रभावित कर दिया है। कई ग्रामीण अंचल ऐसे हैं जिनका मुख्य सड़क से संपर्क टूट चुका है इसके चलते प्रशासन ने भी नजर बनाए हुए हैं एसडीआरएफ, राजस्व और पुलिस विभाग की टीम सतत निगरानी बनाए हुए हैं साथ ही ग्रामीणों से अपील की गई है कि अगर कहीं भी हालत बिगड़ते हैं या अधिक बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होती है तो इसकी सूचना तत्काल एसडीआरएफ या बाढ़ नियंत्रण कक्ष को दें ताकि समय पर पहुंचकर रेस्क्यू किया जा सके।
कई नालों में बाढ़ के हालात
बाढ़ के चलते लांजी से सालेटेकरी मार्ग पर पड़ने वाले कई नालों में बाढ़ के हालात निर्मित हो चुके हैं जिसके चलते आवागमन बाधित हुआ है। बालाघाट नगर मुख्यालय की बात की जाए तो शहर के निचले वार्ड बैहर चौकी वार्ड नंबर 4, देवटोला, भटेरा पंप हाउस गली सरदार बाड़ा, हनुमान चौक, अंबेडकर चौक गार्डन के पास और भी कई ऐसी जगह है जहां पर बारिश का पानी भरने से आवागमन प्रभावित हुआ।