
Trade stalled due to construction of forlane highway in raje village

राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो)। परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक और सर्व समाजसेवी मधु भगत शनिवार को किरनापुर जनपद के ग्राम रजेगांव पहुंचे, जहां उन्होंने नवीन फोरलेन हाइवे निर्माण से प्रभावित हो रहे स्थानीय व्यापारियों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। व्यापारियों ने शिकायत की कि हाइवे मार्ग के कारण बाजार क्षेत्र से यातायात का रुख बदल गया है, जिससे स्थानीय व्यापार ठप होने की कगार पर है।
रास्ता फिर से चालू किया जाएगा
ग्रामीणों और व्यापारियों की मांग पर विधायक मधु भगत ने मौके पर पहुंचकर समस्या का जायजा लिया और मौजूद अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि विकास कार्य ज़रूरी हैं, लेकिन उनका असर आम जनता और खासकर व्यापारियों पर न हो, इसका ध्यान रखा जाना चाहिए। विधायक ने आश्वासन दिया कि जब तक स्थायी समाधान नहीं होता, तब तक वैकल्पिक रूप से हाइवे पर अस्थायी कट लगाकर रास्ता बनाया जाएगा। साथ ही छह से सात माह के भीतर स्थायी कट की व्यवस्था कर रास्ता फिर से चालू किया जाएगा।
ग्रामीणों को भारी असुविधा
इस अवसर पर किरनापुर के एसडीएम कार्तिक जायसवाल, हाइवे परियोजना के अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। एसडीएम कार्तिक जायसवाल ने जानकारी दी कि बालाघाट-गोंदिया मार्ग पर रजेगांव के पास हाइवे में कट न होने के कारण वाहन सीधे निकल जाते हैं, जिससे ग्रामीणों को भारी असुविधा हो रही है। इस विषय को लेकर एनएच अधिकारियों को प्रस्ताव दिया गया है और प्रशासन की ओर से भी अनुशंसा की जाएगी। उन्होंने बताया कि एनएच अधिकारी 6 से 7 माह के भीतर स्थायी कट लगा देंगे जिससे आवागमन की सुविधा बहाल हो सकेगी।