
Licenses of three traders canceled for selling fake fertilizer seeds
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो)। बालाघाट में कृषि विभाग ने बीज और खाद बेचने वाले दुकानदारों के यहां सैंपल लेकर जांच किया। जांच में पता चला कि खाद और बीज अमानक हैं। जिन्हें दुकानदार बेच रहे थे। ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कृषि विभाग ने शुक्रवार को कार्रवाई की है। प्रशासनिक और कृषि विभाग की टीम ने महाराष्ट्र से लाई गई 63 बोरी रासायनिक खाद को बिना लाइसेंस के विक्रय करने का जब्त किया। दुकानों से लिए गए बीज के सैंपल अमानक पाए जाने पर व्यापारियों और बीज कंपनियों पर कार्रवाई की गई है। तीन दुकानदारों के लाइसेंस रद्द किया गया।
यूरिया के 31 बैग जब्त
लांजी के साडरा में पदमाकर बिल्हारे के घर में महाराष्ट्र से लाए गए अवैध रूप से भंडारित रासायनिक खाद एनपीके-20:20:0:13 के 32 बैग और यूरिया के 31 बैग जब्त किए गए हैं। पदमाकर इन्हें महाराष्ट्र के सालेकसा के ग्राम बम्हनी से कृषि कार्य के लिए खरीद कर लाया था। लालबर्रा विकासखंड के अंतर्गत मेसर्स बालाघाट फिशरीज फॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड मोहगांव से लिया गया एनपीके उर्वरक का सैंपल जांच में गलत पाया गया। संतोषजनक जवाब न मिलने पर उनका लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है।
इन दुकानों के बीज अमानक मिले
परसवाड़ा विकासखंड के अंतर्गत मेसर्स शक्ति ग्रीन इंडिया सेल्स एंड सर्विस चंदना, मेसर्स ठाकरे कृषि केंद्र भोरवाही और किरनापुर विकासखंड के अंतर्गत मेसर्स परमात्मा एक कृषि केंद्र पिपरटोला से लिए गए धान बीज भी जांच में गलत पाए गए हैं।जाहिर सी बात है कि दुकानदार किसानों को अमानक बीज बेचते आए हैं।
इन व्यापारियों के लाइसेंस निरस्त
मेसर्स शक्ति ग्रीन इंडिया से संगीता इंडिया प्रा.लि. कंपनी का धान बीज एस-9001, मेसर्स ठाकरे कृषि केंद्र से नामधारी सीड्स कंपनी का धान बीज एनएस-111 और मेसर्स परमात्मा एक कृषि केंद्र से जियोलोजिक एग्रीसीड कंपनी का धान बीज भवानी-ए-10006 का सैंपल जांच में नकली पाया गया। इन सभी के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं।
उत्पादक कंपनियों को नोटिस जारी
धान बीज के सैंपल गलत पाए जाने पर 4 बीज उत्पादक कंपनियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इनमें मध्य प्रदेश कृषि केंद्र इतवारी गंज बालाघाट से पान सीड कंपनी कोलकाता के धान बीज किस्म 9148 और रिमोली सीड्स कंपनी पश्चिम बंगाल के धान बीज किस्म पान-804 शामिल हैं।साहू कृषि केंद्र बैहर से इन्विक्टा एग्रीटेक कम्पनी सिकंदराबाद तेलंगाना के धान बीज किस्म बीबी-11 लाट न. 102 आर-2420538 और कटंगी विकासखंड के अंतर्गत मातृकृपा कृषि सेवा केंद्र कोहका से यूनिक एग्रीटेक वडगांव पुणे महाराष्ट्र के धान बीज किस्म 2223 लाट न. एपीके-2223240002 का नमूना एकत्र कर प्रयोगशाला जांच के लिए भेजा गया था।प्रयोगशाला जांच में इन कम्पनियों के उक्त लाट न. के धान बीज गलत स्तर के पाए गए है। इन धान बीज उत्पादक कंपनियों के संचालकों को निर्देशित किया गया है कि नकली लाट से संबंधित बीज की कितनी मात्रा विक्रय की गई है। इसकी जानकारी तत्काल उपलब्ध कराए। इसके बाद कृषि विभाग इनके खिलाफ अलग से मामला बनाएगा।