
Laamta closed on july 30 for not having stoppage of express trains
राष्ट्रमत न्यूज बालाघाट(ब्यूरो)। बालाघाट के लामता में एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टापेज को लेकर व्यापारियों और जनता ने विरोध शुरू कर दिया है। व्यापारियों ने 30 जुलाई को लामता बंद का ऐलान किया है। व्यापारी और जनता ने संयुक्त रूप से फैसला किया है कि रैली निकाली जाएगी और रेल मंत्री को ज्ञापन सौंपेगे।
लामता को शामिल नहीं किया गया
व्यापारियों का कहना है कि जबलपुर-गोंदिया के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों का लामता में स्टापेज नहीं है। आने वाले समय में शुरू होने वाली जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के स्टापेज शेड्यूल में भी लामता को शामिल नहीं किया गया है। व्यापारियों ने इस संबंध में बुधवार को बैठक की। उनकी मांग है कि नैरोगेज की टाइमिंग के अनुसार ब्रॉडगेज ट्रेन चलाई जाए।
व्यापारी लामता से ही रेल यात्रा करते हैं
स्थानीय सरपंच हुलासमल कोचर के अनुसार, ब्रॉडगेज बने 4 साल हो गए हैं, लेकिन जनता को लाभ नहीं मिल पाया है। जबलपुर-गोंदिया ट्रेन भी समय पर नहीं पहुंचती।व्यापारियों ने इस संबंध में बुधवार को बैठक की। उनकी मांग है कि नैरोगेज की टाइमिंग के अनुसार ब्रॉडगेज ट्रेन चलाई जाए। जबलपुर से चांदाफोर्ट और जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी का स्टॉपेज लामता में दिया जाए। बैहर और मलाजखंड क्षेत्र के लोग और व्यापारी लामता से ही रेल यात्रा करते हैं।
रेलवे विभाग ने ध्यान नहीं दिया
30 जुलाई को लामता बंद के दौरान व्यापारी और स्थानीय लोग रैली निकालेंगे। इस दौरान रेलमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। पिछले काफी समय से लामता स्टेशन में एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग की जा रही है, लेकिन रेलवे विभाग ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है।
लामता में ट्रेनें रुकना जरूरी
व्यापारी अंशुल जायसवाल ने बताया कि लामता स्टॉपेज में एक्सप्रेस ट्रेनें रुकने को लेकर व्यापारियों ने बैठक कर तय किया है कि आगामी 30 जुलाई को संपूर्ण लामता बंद किया जाएगा।दूसरी ओर, दिल्ली में संसद सत्र में शामिल होने गई सांसद भारती पारधी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से भेंट कर उन्हें अपने संसदीय क्षेत्र में रेल सेवाओं के विस्तार का मांग पत्र सौंपा। सांसद पारधी ने रेल मंत्री से जबलपुर-रायपुर के मध्य प्रस्तावित इंटरसिटी ट्रेन को तुरंत शुरू करने के साथ ही इस ट्रेन का स्टॉपेज लामता और हट्टा में किए जाने, गाड़ी संख्या 22173/22174 जबलपुर चांदाफोर्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस का लामता स्टेशन में स्टॉपेज किए जाने, गाड़ी संख्या 19343/19344 पेंचवेली एक्सप्रेस तथा 20423/20424 पातालकोट एक्सप्रेस का विस्तार, बालाघाट से गोंदिया तक करने की मांग की है।