
Balaghat ran 5 km IG against drug addiction
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो)। बालाघाट को नशा मुक्त बनाने पुलिस प्रशासन गांव गांव और तहसील तहसील नशे के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। स्कूल के बच्चों से लेकर आम व्यक्तियों को नशा मुक्त बालाघाट अभियान से जोड़ रहे हैं। बालाघाट में सोमवार को नशा मुक्ति के लिए लोगों को जोड़ने और जनहित में संदेश देने जागरूकता दौड़ हुई। पांच किलोमीटर तक बालाघाट आई जी के साथ दौड़ा। इस दौड़ में पुलिस, प्रशासन स्कूलों के बच्चे और आम लोग शामिल हुए। तकरीबन तीन हजार लोग इस दौड़ में शामिल हुए। पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने कहा कि नशा समाज को अंदर तक खोखला कर रहा हैं। सरकार की मंशा है कि नशे से खासकर स्कूली बच्चे दूर रहे हैं। और समाज का हर वर्ग यह महसूस करे कि नशा से उत्थान नहीं बल्कि नाश है।
नशा न करने की शपथ दिलाई गई
कार्यक्रम की शुरुआत जुंबा डांस से हुई, जिससे बच्चों को यह बताया गया कि नशे से कैसे दूर रहा जा सकता है। इस दौरान एक शॉर्ट फिल्म भी दिखाई गई, जिसमें नशे के नुकसान बताए गए। आईजी संजय कुमार ने मंच से सभी को नशा न करने की शपथ दिलाई।पांच किलोमीटर की दौड़ पुलिस लाइन से शुरू होकर काली पुतली चौक, आंबेडकर चौक, हनुमान चौक होते हुए जयस्तंभ पर जाकर खत्म हुई।
नशे के खिलाफ बातें गांवों तक-SP
एसपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि ये दौड़ पुलिस महानिदेशक और सरकार की पहल है। नशा समाज को अंदर से खोखला कर रहा है, इसीलिए ये अभियान जरूरी है। सरकार की मंशा है कि नशे से खासकर स्कूली बच्चे दूर रहे हैं। और समाज का हर वर्ग यह महसूस करे कि नशा से उत्थान नहीं बल्कि नाश है।आईजी संजय कुमार ने कहा कि पुलिस अब सिर्फ शहरों में नहीं, बल्कि गांवों तक जाकर लोगों को नशे के खतरे के बारे में बता रही है। नशीली दवाओं के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है।
कार्यक्रम के अंत में दौड़ में शामिल स्कूली बच्चों को प्रमाण पत्र भी दिए गए। बच्चों ने कहा कि वो अब खुद भी नशा नहीं करेंगे और दूसरों को भी रोकेंगे। नशे के खिलाफ यह अभियान सबको पंसद आ रहा है।