
Elite son dies in road accident
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट। बालाघाट में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। भरवेली थाना क्षेत्र के बैहर रोड पर यह हादसा हुआ। मृतक की पहचान रिजवान पिता हामिद खान के रूप में हुई है, जो रूपझर थाना क्षेत्र के उकवाव का निवासी था।हादसे में रिजवान के साथी केल्विन सिक्का को मामूली चोटें आईं। उनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। दोनों युवक मोटरसाइकिल से बालाघाट से उकवा की ओर जा रहे थे। वे मोटरसाइकिल एजेंसी से वाहन के कागजात लेकर लौट रहे थे।
परिवार का इकलौता बेटा था
रास्ते में एक गड्ढे के कारण मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में रिजवान को गंभीर चोटें आईं। केल्विन के कंधे पर चोट लगी। रविवार को सुबह 10 से 11 बजे के बीच अस्पताल से पुलिस को युवक की मौत की सूचना मिली।पुलिस ने परिजनों को सूचित किया। परिजनों के देर से पहुंचने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक रिजवान अपने परिवार का इकलौता बेटा था। घटना की आगे की जांच संबंधित पुलिस थाने द्वारा की जाएगी।