
Bhupesh met chetany for half an hour,will go to jail like kavasi
राष्ट्रमत न्यूज,रायपुर(ब्यूरो) । छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ईडी दफ्तर गए। उनके साथ उनका पूरा परिवार था। ईडी दफ्तर में चैतन्य बघेल से आधा घंटे भूपेश मिले। उन्हें हौसला दिया। उनकी तारीफ की। वहीं यह माना जा रहा है कि पांच दिन के बाद कवासी लखमा की तरह चैतन्य को भी जेल भेज दिया जाएगा। इसलिए कि उन पर शराब घोटाले को लेकर गंभीर आरोप हैं। सौ करोड़ रुपए चैतन्य को मिले हैं। ईडी की अभी तक की जांच यही कहती है। कई मामले में ईडी उनसे पूछताछ कर रही है। वहीं भूपेश बघेल का कहना है कि दिल्ली से समय पर आ जाऊगा और 22 जुलाई को कांग्रेस का प्रदेश स्तरीय आंदोलन में रहूंगा।
अब इस लड़ाई में शामिल हो
पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे की शराब घोटाला मामले में गिरफ्तारी के बाद रायपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है। इस बीच भूपेश बघेल बेटे चैतन्य से मिलने ED ऑफिस पहुंचे। बघेल के साथ उनकी बेटी और बहू भी मौजूद रही। भूपेश बघेल ने बताया कि बेटे से आधे घंटे मुलाकात हुई। उन्होंने बेटे से कहा कि आज अगर तुम्हारे दादा जिंदा होते तो वह बहुत खुश होते, क्योंकि तुम्हारे दादा ने पूरी जिंदगी अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी, जेल जाते रहे। तुम भी अब इस लड़ाई में शामिल हो।
सबसे पहले कॉल राहुल और प्रियंका का
बघेल ने आगे कहा कि सरकार डरा-धमकाकर और बदनाम करके विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है। भूपेश बघेल ने कहा कि इस मामले में पूरी कांग्रेस पार्टी साथ खड़ी है। चैतन्य बघेल के गिरफ्तार होने के बाद सबसे पहले कॉल राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का आया था। आज रात दिल्ली जा रहा हूं। मेरा कार्यक्रम पहले से तय था। 22 जुलाई को हम प्रदेश स्तरीय आंदोलन में शामिल होंगे।
चैतन्य के लिंक की जानकारी दी
जिस होटल कारोबारी के यहां ED ने रेड मारी थी, वो कारोबारी महादेव ऐप के खजांची की शादी में राजस्थान में भी शामिल हुआ था। इस कारोबारी ने महादेव ऐप से जुड़े चैतन्य के लिंक की जानकारी दी है।
मोदी ने चैतन्य को बताया था सुपर सीएम
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल का नाम पहली बार 2023 में विभिन्न घोटालों के संदर्भ में सामने आया था। उसी वर्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चैतन्य बघेल पर राज्य के संसाधनों के दुरुपयोग का आरोप लगाया था।
ईडी कई बिन्दुओं पर जांच कर रही
ED की टीम छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले, कोल घोटाले, महादेव ऐप केस की जांच कर रही है। 10 मार्च 2025 को ED के अफसरों ने बस्तर, भिलाई और रायपुर में दबिश दी। ये कार्रवाई पूर्व सीएम भूपेश बघेल, कारोबारी पप्पू बंसल, शराब कारोबारी विजय अग्रवाल सहित अन्य कारोबारी के ठिकानों पर हुई थी।इस कार्रवाई के दौरान ED के अफसरों ने दस्तावेज, पेन ड्राइव सहित इलेक्ट्रानिक्स डिवाइस जब्त किया था। ED के अफसरों ने पप्पू बंसल और कारोबारी विजय अग्रवाल से पूछताछ भी की थी। पूछताछ के बाद अफसरों ने इलेक्ट्रानिक डिवाइस, पेन ड्राइव और कारोबारियों के बयानों की समीक्षा की। 4 महीने बाद 18 जुलाई को भूपेश बघेल के निवास पर दोबारा छापा मारा और चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया है।