
seeing-the-soldiersthe-naxalites-fled-on-the-counter-attack
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो)। पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर की चर्चा शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल होती रही। घटना की पुष्टि पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने की। उन्होने स्पष्ट किया है कि इस मुठभेड़ में किसी भी नक्सली के मारे जाने की जानकारी नहीं है। नक्सलियों के बैठक की सूचना पर सुरक्षा बल पहुचे थे।नक्सलियों ने देखकर फायरिंग किये।जवाबी फायरिंग होने पर नक्सली भाग गए।
नक्सलियों ने की फायरिंग
नक्सल उन्मूलन में सक्रिय लांजी एसओजी, बहेला एसओजी, सीआरपीएफ और कोबरा टीम को छत्तीसगढ़ सीमा के पास बाघ नदी के निकट झूलनापाठ क्षेत्र में नक्सलियों की बैठक की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही सुरक्षा बलों की टीम मौके के लिए रवाना हुई। जैसे ही जवान झूलनापाठ पहुंचे घात लगाए बैठे नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दिया। सुरक्षा बलों ने भी तुरंत जवाबी कार्रवाई करते हुए मोर्चा संभाला।
नक्सली भाग निकले
घने जंगल और पहाड़ी इलाकों का फायदा उठाकर नक्सली भाग निकले। घटना के बाद क्षेत्र में सघन सर्चिंग अभियान चलाया गया। इस मुठभेड़ की खबर सुबह से ही सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई। जिसमें यह दावा किया गया कि बड़ी संख्या में नक्सली मारे गए हैं। लेकिन पुलिस अधीक्षक श्री मिश्रा ने स्पष्ट किया कि ऐसी खबरें भ्रामक हैं और फिलहाल कोई भी नक्सली नहीं मारा गया है।
नक्सल विरोधी अभियान
उल्लेखनीय है कि जिले में 31 मार्च 2026 तक नक्सल विरोधी अभियान के तहत सघन सर्चिंग आपरेशन चलाया जा रहा है। इसके तहत कई नए पुलिस चैकियां भी स्थापित की गई हैं। जिले में पुलिस की सघन गतिविधियों के कारण नक्सलियों की घुसपैठ पर लगाम लगाने का प्रयास जारी है।