
Car collides with bike ,two laborers death
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो)। बालाघाट-लालबर्रा मार्ग पर गर्रा डिपो के पास दशहराटोला गोलाई में एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दो मजदूर युवकों की मौके पर मौत हो गई। मृतकों की पहचान गर्रा निवासी राहुल (पिता गोपीचंद) और लालबर्रा के छतेरा निवासी संजय (पिता रामेश्वर मर्सकोले) के रूप में हुई है। दोनों दोस्त लालबर्रा के बेहरई से गर्रा की ओर जा रहे थे। टक्कर में दोनों युवक बाइक सहित हवा में उछलकर जमीन पर गिर गए।
फरार हुआ आरोपी ड्राइवर
एक्सीडेंट के बाद कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। घायल युवकों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। रात होने के कारण पीएम शनिवार सुबह किया गया। राहुल वारासिवनी नगरपालिका में कार्यरत अपने पिता का इकलौता बेटा था।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारी दुर्घटना के बाद फरार हुए कार चालक की तलाश कर रहे हैं।