
ED arrested my son on pappu bansals statement- bhupesh
राष्ट्रमत न्यूज,रायपुर(ब्यूरो)।छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस ने प्रेस कान्फ्रेंस की। भूपेश बघेल ने कहा कि पप्पू बंसल खुलेआम ईडी दफ्तर आ रहा है। उसके बयान पर मेरे बेटे को ईडी ने अरेस्ट किया है। उन्होनेे बीजेपी पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा बीजेपी एक पेड़ मां के नाम और सारा जंगल बाप के नाम करने का काम कर रही है। ये नारा सदन में भी लगा है।पावर प्लांट से लेकर हर संपत्ति को अडाणी को सौंपने का काम हो रहा है। 22 जुलाई को कांग्रेस प्रदेशभर में चक्काजाम करेगी।
बैलाडीला में अडाणी को खदान सौंपा गया
भूपेश बघेल ने कहा कि हमारे नेताओं को जबरन फंसाया जा रहा है। पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, विधायक देवेंद्र यादव को फंसाया गया। अब मेरे बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया गया है, जो राजनीति में भी नहीं है। एक तरफ जंगल काटे जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ आवाज उठाने वालों पर कार्रवाई हो रही है।भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सरकार बनते ही तमनार हसदेव में पेड़ की कटाई शुरू हो गई थी। बैलाडीला में अडाणी को खदान सौंपा गया। विरोध करने पर कांग्रेस नेताओं पर चुन-चुनकर कार्रवाई हो रही है। पावर प्लांट से लेकर हर संपत्ति को अडाणी को सौंपने का काम हो रहा है।
पप्पू बंसल खुलेआम ED दफ्तर आ रहा
भूपेश बघेल ने कहा कि पप्पू बंसल खुलेआम ED दफ्तर आ रहा है, EOW ऑफिस आ रहा है। उसके बयान पर मेरे बेटे को अरेस्ट कर लिया। न हमें नोटिस मिला और न ही दफ्तर बुलाया। ED के अफसर आए और गिरफ्तार कर लेकर गए। अडाणी के खिलाफ आवाज उठाने पर ये कार्रवाई हुई है।
कांग्रेस डरने वाली नहीं-बैज
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दीपक बैज ने कहा कि अगर ईडी, सीबीआई, ईओडब्ल्यू जैसी कोई और एजेंसी हो, तो उन्हें भी कार्रवाई के लिए आना चाहिए। आज भूपेश बघेल के घर पर कार्रवाई हुई है। हमारे एक नेता कवासी लखमा जेल में हैं। देवेंद्र यादव जेल की सजा काटकर आए हैं।उन्होंने कहा कि इस तरह कांग्रेस नेताओं को डराकर हमारे कार्यकर्ताओं में यह संदेश दिया जा रहा है कि अगर भूपेश बघेल और बड़े नेताओं पर कार्रवाई हो सकती है, तो दूसरे कार्यकर्ताओं को भी डरना चाहिए, लेकिन कांग्रेस हमसे डरने वाली नहीं है।