
More than 12 villagers spread diarrhea in balaghat
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो)।बालाघाट के गर्रा पंचायत में डायरिया की बीमारी फैलने से बारह से अधिक लोग बीमार हो गए हैं। तीन मरीजों की हालत बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल और निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है।सीएमएचओ डाॅ. परेश उपलप ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सीएचओए एएनएम और एमपीडब्ल्यू की टीम को गांव में तैनात किया है।कुछ बच्चों में भी बीमारी के लक्षण दिखने पर उन्हें दवाएं दी गई हैं। सात आठ घर में यह बीमारी है।
पानी उबालकर पीने की सलाह
सीएचओ दीक्षा ठाकरे के अनुसार, लगभग सात से आठ ग्रामीणों को घर पर ही इलाज दिया गया है। टीम ने सभी को दवाएं वितरित की हैं। पानी उबालकर पीने की सलाह दी है। कुछ बच्चों में भी बीमारी के लक्षण दिखने पर उन्हें दवाएं दी गई हैं।पंचायत सरपंच वैभव सिंह बिसेन ने बताया कि 16 जुलाई से ग्रामीणों में डायरिया के मामले सामने आ रहे थे। दुर्गा प्रसाद पंचेश्वर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रतिमा नागेश्वर और अजय पंचेश्वर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।सरपंच ने एक अहम मुद्दा उठाया है कि सीएचओ अस्पताल सेंटर पर निवास नहीं करते हैं। इस कारण ग्रामीणों को समय पर इलाज नहीं मिल पाता है। उन्होंने सीएचओ को अस्पताल सेंटर पर ही रहने के आदेश देने की मांग की है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है।