
राष्ट्रमत न्यूज,रायपुर (ब्यूरो)। छत्तीसगढ़ के भिलाई में प्रवर्तन निदेषालय ईडी ने षुक्रवार सुबह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेष बघेल के कार्यालय पर छापेमारी की है। इसके पहले ईडी भूपेश बघेल के निवास पर छापा मारा थी। विधान सभा में सरकार को घेरने की वजह से भूपेश के घर ईडी का आना इस बात का संकेते है कि भूपेश सदन में सरकार के खिलाफ कोई सवाल न उठा सके। जैसा कि पूर्व मुख्यमंत्री का कहना है कि आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है। अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठना था। भिलाई निवास में साहेब ने ईडी भेज दी है।
ईडी के 12 अधिकारी
सुबह 6 बजे बघेल के निवास में ईडी के करीब 12 अधिकारी पहुंचे। उनके साथ बड़ी संख्या में सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद हैं।भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया ग् पर पोस्ट कर जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि ईडी आ गई।छत्तीसगढ़ के भिलाई में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार सुबह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यालय पर छापेमारी की है। सुबह 6 बजे बघेल के निवास में ED के करीब 12 अधिकारी पहुंचे। उनके साथ बड़ी संख्या में CRPF के जवान भी मौजूद हैं।भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि ‘ED’ आ गई। आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है। अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठना था। भिलाई निवास में “साहेब” ने ED भेज दी है।
10 मार्च को भी पहुंची थी ईडी
इससे पहले भी ईडी की टीम पूर्व सीएम के घर पहुंची थी. इसी साल 10 मार्च को ईडी ने भूपेश बघेल के भिलाई निवास पर दबिश दी थी । उस दौरान बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के घर पर भी छापा पड़ा था। छत्तीसगढ़ विधानसभा में कांग्रेस का हंगामा- आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून का आखिरी दिन है । गुरुवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने डीएपी खाद को लेकर काफी हंगामा किया।
चैतन्य बघेल का आज जन्मदिन
बताया जा रहा है कि शराब घोटाले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग मामले जांच के सिलसिले में छापे मारी गई है। भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल का आज जन्मदिन भी है।भिलाई-दुर्ग फोरलेन के पास पदुमनगर मेन रोड में सभी को रोका जा रहा है। किसी को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा। मेन रोड से 500 मीटर की दूरी पर भूपेश बघेल का घर है। दुर्ग शहर और भिलाई शहर के 2 एडिशनल एसपी मौजदू हैं।इसके साथ ही दुर्ग जिले के कई थानों के TI भी मौके पर हैं। पहली बार इतनी बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। इस बार मीडिया को भी कवरेज से रोका जा रहा है।
भूपेश के खिलाफ षड्यंत्र जारी है
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने सोशल मीडिया पर लिखा कि आज फिर डबल इंजन ने विपक्ष का गला घोंटने का काम किया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ लगातार षड्यंत्र जारी है। आज उनके निवास पर पुनः ईडी भेज दी गई है।उन्होंने लिखा कि आज तक किसी भी विषय में ईडी सीबीआई ईओडब्लू को कुछ नहीं मिला.. लेकिन हथकंडे जारी हैं। मोदी विष्णु के इस बदलापुर की राजनीति का पुरजोर विरोध करता हूं। कांग्रेस पार्टी हमारे वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल जी के साथ खड़ी है।