
Drug addiction campaign will run 15 days in balaghat,police released posters
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो)।बालाघाट पुलिस ने प्रदेश को नशामुक्त बनाने की दिशा में एक विशेष अभियान की शुरुआत की है। बालाघाट पुलिस की कोशिश है कि बालाघाट जिला भी नशा मुक्त हो। इसलिए कि शराब के अलावा अन्य नशे के उत्पाद की वजह से गृह कलेश,सड़क हादसे ज्यादा हो रहे हैं। इसके लिए जिले भर में लोगों को जागरूक करने के लिए एक विशेष अभियान की शुरुआत की गयी है। यह अभियान 15 से 30 जुलाई तक चलेगा। मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम में एएसपी आदर्शकांत शुक्ला और अन्य पुलिस अधिकारियों ने अभियान का पोस्टर जारी किया।लामता थाना प्रभारी नितिन पटेल ने बताया कि सरकारी निर्देशों के तहत चल रहे इस अभियान में लोगों को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया जाएगा।
नशा मुक्ति के रैली निकली
लामता नगर में नशामुक्ति जनजागृति अभियान के तहत एक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में पुलिस विभाग, ग्रामीण और स्कूली छात्रों ने भाग लिया। रैली नगर के विभिन्न चौराहों से होते हुए बस स्टैंड गांधी चौक लामता पहुंची। रैली के समापन पर सभी प्रतिभागियों ने नशा न करने की शपथ ली।सरपंच हुलासमल कोचर ने युवा पीढ़ी में बढ़ते नशे की ओर ध्यान खींचा। उन्होंने इस अभियान से नशे को रोकने में मदद मिलने की उम्मीद जताई। लामता थाना प्रभारी नितिन पटेल ने बताया कि सरकारी निर्देशों के तहत चल रहे इस अभियान में लोगों को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नशे की लत व्यक्ति के साथ-साथ उसके पूरे परिवार को प्रभावित करती है।