
Bhata ganv should close liquor shop and people upset with criminals
राष्ट्रमत न्यूज,रायपुर। भाठागांव की शराब दुकानें, अहाता बंद की जाए। यहां अपराधी किस्म के लोगों की भीड़ लगी रहती है। गांजा और सट्टा का अवैध करोबार होने की वजह से आम लोगों को दिक्कते हो रही है। इस संबंध में कलेक्टर जनदर्शन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल के नेतृत्व में कलेक्टर से भेंट कर ज्ञापन दिया गया।
आपराधिक घटनाएं होती है
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड के पार्षद प्रत्याशी रहे ब्रह्मा सोनकर ने एकता से की जानकारी देते हुए कहा कि रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड एवं भक्त माता कर्मा वार्ड में स्थित देशी विदेशी शराब दुकान को लेकर क्षेत्र की जनता उद्वेलित है । भाठागांव बस्ती में स्वामी आत्मानंद स्कूल के पास और भक्त माता कर्मा वार्ड में वालफोर्ट सिटी के पास मुख्य मार्ग में शराब दुकान के साथ चखना सेंटर खोले गए हैं । मुख्य मार्ग की शराब दुकान के कारण सर्विस रोड और रिंग रोड दोनों में यातायात प्रभावित होता है आए दिन आपराधिक घटनाएं होती है । शराब दुकान के कारण बगल में ढाबा संचालक प्रारंभ हुआ है जो देर रात तक खुला रहता है ।