
Jam removed on assurance of installing 200 kva transformer
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट (ब्यूरो)। बालाघाट-नैनपुर हाईवे पर कुम्हारी में सोमवार दोपहर 1 बजे ग्रामीणों ने 200 केवीए ट्रांसफार्मर की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया। क्यों कि बिजली विभाग वाले 100 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाने पहुंचे थे। दो धंटे तक जाम होने की वजह से कई वाहन फंसे रहे। तहसीलदार ने आश्वासन दिया कि दो दिन के अंदर दो सौ केवी का ट्रांसफार्मर लग जाएगा। तब कहीं जाकर जाम खुला।
स्थानीय निवासी सड़क पर उतर आए
प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर टायर जलाकर रास्ता रोक दिया, जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।कुम्हारी में पहले से लगा 200 केवीए का ट्रांसफार्मर खराब हो गया था। विद्युत कंपनी ने आज 100 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाने की कोशिश की। इससे नाराज होकर किसान और स्थानीय निवासी सड़क पर उतर आए।
आज बिजली कंपनी के लोग 100 केवीए ट्रांसफार्मर लगाने आए थे। इससे लोग भड़क गए।
ट्रांसफार्मर लगाने का दिया आश्वासन
सूचना मिलते ही तहसीलदार भूपेन्द्र अहिरवार मौके पर पहुंचे। उन्होंने विद्युत कंपनी के अधिकारियों से बात की और ग्रामीणों को दो दिन में 200 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाने का आश्वासन दिया। प्रदर्शन करीब दो घंटे तक चला। तीन बजे लोगों ने सड़क खाली कर दी।
तहसीलदार ने दो दिन में 200 केवीए ट्रांसफार्मर लगाने का भरोसा दिलाया है।
पुलिस ने सड़क से लोगों को हटाया
पुलिस ने आवागमन बहाल करने के लिए प्रदर्शनकारियों को हटाया और जल रहे टायर को अलग किया। ग्रामीणों ने पुलिस पर लाठीचार्ज का आरोप लगाया।