
Mumtaj got another marriage expensive
राष्ट्रमत न्यूज,बलरामपुर। जिले के वाड्रफनगर क्षेत्र की शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चाची डाड़ में तैनात शिक्षक मुमताज अंसारी ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी कर ली थी। इसकी जानकारी जब पहली पत्नी को हुई तो उसने जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में लिखित शिकायत दर्ज करवाई। जिसके आधार पर कार्रवाई की गई। और मुमताज अंसारी को बर्खास्त कर दिया गया।
शिक्षक की गलती प्रमाणित हुई
मुमताज अंसारी को इसलिए सरकारी नौकरी गंवानी पड़ गई क्योंकि उसने बिना शासन से अनुमति लिए दूसरी शादी करने और पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी कर ली थी। बताया जाता है कि पहली पत्नी की शिकायत के बाद मामले की जांच संयुक्त संचालक सरगुजा कार्यालय से कराई गई। जिसमें शिक्षक की गलती प्रमाणित हुई। मामले की जांच पूरी होने के बाद शिक्षक मुमताज अंसारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया गया।
नियम के खिलाफ शादी की
जिला शिक्षा अधिकारी डी एन मिश्र ने बताया कि पहली पत्नी की शिकायत पर जांच पड़ताल की गई। जांच में आरोपी शिक्षक को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम3 के विपरीत प्रथम जीवित पत्नी के रहते शासन की पूर्व अनुज्ञा प्राप्त किए बिना दूसरा विवाह करने की शिकायत की पुष्टि पाए जाने के कारण बर्खास्त किया गया।