
Balaghat gondiya shahdol highway road dhansi
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो)। बालाघाट में भारतमाला परियोजना के तहत निर्माणाधीन एनएच543 बालाघाट-गोंदिया- शहडोल खंड में बारिश के कारण कई स्थानों पर सड़क और साइड सोल्डर धंस गई है। इस चार लेन हाईवे की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए विधायक विवेक विक्की पटेल ने कहा कि पहली बारिश में फोर लेन का चेहरा बिगड़ गया। जिससे जनता में रोष है। बड़े बड़े गड्ढे दिखने लगे हैं। बालाघाट- गांदिया- शहडोल एनएच 543 में साइड सोल्डर तक धसक गए हैं। जाहिर है कि काम घटिया किया गया है। भ्रष्टाचार की फोर लेन बनाई जा रही है। जब तक भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी ऐसी घटिया सड़कें बनती रहेगी।
गुणवता की अनदेखी
इस साल भारी बारिश की वजह से बनाए गए हाईवे के उच्च तटबंध ढलानों पर बारिश के पानी को रोकने और फुटपाथ के किनारों को कटाव से बचाने के लिए अस्थायी रूप से सादा सीमेंट कान्क्रीट की परत लगाई गई थी। जो कि ऐसा नहीं होना चाहिए। कायदे सड़क बननी थी। विधायक विक्की ने कहा कि गुणवता की अनदेखी की गयी है। इसी वजह से फुटपाथ के किनारों में कटाव आ गया।
कौन सही बोल रहा
गौरतलब है कि फोन लेने की सड़क 547.48 करोड़ रुपए की लागत से बन रही है।यह हाईवे 30 जनवरी 2026 तक पूरा होना है। एनएचएआई ने सड़क क्षतिग्रस्त होने की सूचनाओं को गलत और भ्रामक बताया है। जबकि कांग्रेस विधायक विवेक पटेल ने क्षतिग्रस्त हिस्सों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण एजेंसी मेसर्स शिव बिल्ड इंडिया और कालूवाला कंस्ट्रक्शन की मरम्मत को थूक पालिश बताया। विधायक ने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाने की बात कही है।