
Madhfira aashiq escaped four pepole with knife
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो)।बालाघाट में शादी टूटने से नाराज एक युवक ने युवती और उसके पिता पर चाकू से हमला कर दोनों को घायल कर दिया। शनिवार दोपहर को वारासिवनी थाना क्षेत्र के बुदबुदा में हुई इस घटना में युवती सीमा राणा और उसके पिता बस्तीराम राणा गंभीर रूप से घायल हो गए।आरोपी धनेन्द्र उर्फ सोनु ठाकरे सावंगी का रहने वाला है। उसका सीमा के साथ विवाह तय हुआ था। सीमा मल्लिकार्जुन होटल में काम करती है। लेकिन परिवार को रिश्ता पसंद नहीं आने पर शादी टूट गई। इससे नाराज धनेन्द्र जनवरी में भी उनके घर गया था। काफी विवाद किया था। नाराज होकर चला गया था। इसीलिए उसने हम पर हमला किया है।
सिरफिरा आशिक धनेन्द्र ठाकरे
सीमा के गले पर चाकू से हमला
शनिवार दोपहर को धनेन्द्र बुदबुदा स्थित बस्तीराम के घर पहुंचा। वहां सीमा और उसकी बुजुर्ग दादी चूरन राणा थी। सिरफिर आशिक धनेन्द्र ने सीमा के गले में चाकू से हमला कर दिया। बीच बचाव करने आईं सीमा की बुजुर्ग दादी चूरन राणा और एक बालक अवि पटले को भी डंडे से पीटा। घायलों को पहले वारासिवनी सिविल अस्पताल ले जाया गया। फिर जिला चिकित्सालय से नागपुर रेफर कर दिया गया। बस्तीराम खेत से घर पहुंचा तो आरोपी ने उनके साथ भी मारपीट कर उन्हें लहूलुहान कर दिया।
घायल युवती सीमा
आरोपी खुद को आग लगा चुका है
एसडीओपी अभिषेक के अनुसार आरोपी फरार है। और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। बताया जाता है कि जनवरी में युवक ने शादी तोड़ने से नाराज होकर युवती के सामने स्वयं को आग लगा लिया था। आरोपी नागपुर में प्लम्बर का काम करता है।सीमा का भाई भी उसके साथ काम करता है।
आरोपी से जनवरी में हुआ था विवाद
घायल युवती सीमा ने बताया कि धनेन्द्र ठाकरे ने मेरे पिता और मुझ पर चाकू से हमला किया। मुझे गर्दन पर और पिता के सिर पर मारा है। जनवरी में उसके साथ विवाद हुआ था। जिसको लेकर ही उसने हम पर हमला किया है।