
10 people including women making alcohal were caught
राष्ट्रमत न्यूज मऊगंज।(ब्यूरो)। मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले में आबकारी विभाग ने दो दिवसीय विशेष अभियान के तहत सेनुआ, नईगढ़ी, भैदा, पतुलखी, शंकरपुर और हटवा गांवों में छापा मार कर दो हजार किलो अवैध महुआ लाहन और 59 लीटर कच्ची शराब जब्त की। दस लोगों को भी गिरफ्तार किया।
ज्यादातर महिलाएं पकड़ी गई
अबकारी विभाग ने मऊगंज जिले के विभिन्न गांवों में अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दस लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें ज्यादातर महिलाएं अवैध शराब में शामिल पायी गयीं। 10 लोगों के घरों से अवैध महुआ लाहन और हाथ भट्टी शराब बरामद की। आरोपियों में मोनिका प्रजापति, लालजी कोल, उर्मिला साकेत, बसंती केवट, नीतू साकेत, सबिता साकेत, गायत्री साकेत, सुरेश साकेत, सुशीला गुप्ता और राकेश साकेत शामिल हैं।
दो लाख का अवैध समान जब्त
अबकारी विभाग ने अवैध तरीके से शराब बनाने और महुआ लाहन 2000 किलोग्राम जब्त किया। साथ ही 59 लीटर शराब भी।जब्त सामग्री की कीमत लगभग 2.08 लाख रुपये आंकी गई है। आबकारी विभाग ने मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क(च) के तहत 10 प्रकरण दर्ज किए हैं। सहायक आबकारी आयुक्त रीवा ने कहा कि रीवा और मऊगंज जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। इस कार्रवाई में परिवीक्षाधीन आबकारी उपनिरीक्षक अदिति अग्रवाल और आरक्षक वेदप्रकाश तिवारी, प्रदीप सिंह, अखिलेश शुक्ला तथा शुभम द्विवेदी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।