
CM rise school roof plaster falls,4 student injured
राष्ट्रमत न्यूज मऊगंज(ब्यूरो)। मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले के देवतालाब स्थिति सांदीपनी सरकारी स्कूल उच्चतर माध्यिमिक स्कूल में गुरुवार को स्कूल की छत का प्लास्टर गिर गया। जिससे चार छात्र घायल हो गए।जिसमें दो छात्राओं को सिर पर गंभीर चोट आई है।
छात्र को रीवा रेफर किया गया
स्कूल की छत का प्लास्टर उस वक्त गिरा जब जब बच्चे शांतिपूर्वक पढ़ाई कर रहे थे। अचानक छत का प्लास्टर का बड़ा हिस्सा गिर गया।स्कूल प्रबंधन ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवतालाब पहुंचाया।घायलों में कक्षा 11वीं की छात्रा प्रियांशी द्विवेदी की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे बेहतर इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल रीवा रेफर किया गया है। जहां उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।वहीं दूसरी छात्रा रेनू मिश्रा को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।
मौके पर पहुंचे BEO अधिकारी
घटना की जानकारी मिलते ही थाना लौर से डायल 100 और विकासखंड शिक्षा अधिकारी मऊगंज शत्रुघ्न प्रसाद मिश्रा मौके पर पहुंचे। स्कूल के प्राचार्य अशोक मिश्रा स्वयं घायल छात्रा को लेकर रीवा संजय गांधी अस्पताल आए।