
Fear of flood in seven districts of chhattisgarh
राष्ट्रमत न्यूज,रायपुर(ब्यूरो)। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में मानसूनी बारिश के कारण कई जिलों में अत्यधिक बारिश होने के कारण बाढ़ जैसे हालात होने की आशंका जताई है।विभाग ने अगले 24 घंटों में भारी बारिश होने के कारण राज्य के कुछ जिलों में बहने वाली नदियों के जल स्तर बढ़ने के कारण बाढ़ जैसे हालात होने की चेतावनी जारी की है। प्रदेश के सात जिलें में बाढ़ का अंदेशा है। बाढ़ वाले क्षेत्र में फोटो खींचने और रील बनाने से बचें। कोरबा में रेल्वे कर्मचारी बह गया। बस्तर में लगातार बारिश के कारण कोरापुटकिरंदुल रेल लाइन पर लैंड स्लाइड हो गई है।महासमुंद जिले के सरायपाली में स्थित रक्सा गांव में स्टॉप डैम के पास अचानक मिट्टी धंसने से वहां खड़ा शख्स लापता हो गया।
बस्तर का चित्रकोट वाटरफॉल भी अपने पूरे शबाब पर है।
मिट्टी धसने से आदमी लापता
महासमुंद जिले के सरायपाली में स्थित रक्सा गांव में स्टॉप डैम के पास अचानक मिट्टी धंसने से वहां खड़ा शख्स लापता हो गया। NDRF की टीम तलाश में जुटी है, लेकिन 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी शोभाराम का कोई सुराग नहीं मिला है। बचाव कार्य लगातार जारी है।वहीं बिलासपुर में नाले के तेज बहाव में 15 वर्षीय छात्र बहकर डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। गुरुवार की देर शाम उसकी लाश झाड़ियों के बीच मिली। बताया जा रहा है कि वह अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था। जब वो नाले में बहा तब उसके साथियों को भनक तक नहीं लगी। घटना रतनपुर थाना क्षेत्र की है।
किन जिलों में बाढ़ की चेतावनी
कोरिया, सूरजपुर, जशपुर, सरगुजा, कोरबा,और बिलासपुर समेत 7 जिलों में बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है इन जिलों के कुछ क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो सकते हैं।इन जिलों को एओसी यानी एरिया आफ कंसर्न के कैटेगरी में डाला गया है।
आज यानी आज भी पूरे प्रदेश में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। ये स्थिति अगले एक सप्ताह तक बनी रहेगी। इस दौरान प्रदेश के कई हिस्सों खासकर बिलासपुर और सरगुजा संभाग के जिलों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है।
कोरबा में रेलवे ट्रैक कर्मचारी नाले के पानी के तेज बहाव में बह गया।
कोरबा में रेल्वे कर्मचारी बहा
प्रदेश के 12 से अधिक जिलों के 114 स्थानों में गुरूवार को जमकर बारिश हुई है। 26.75 मिमी औसतन बारिश पूरे प्रदेश में रिकार्ड की गई है। रायगढ़ जिले में तेज बारिश से सड़कों पर पानी भर गया है। शहर के दुर्गा विहार कालोनी, विनोबा नगर और कुछ मोहल्लों के घरों में भी पानी घुस गया। कोरबा में रेलवे कर्मचारी बह गया।
रेल लाइन पर लैंड स्लाइड
बस्तर में लगातार बारिश के कारण कोरापुटकिरंदुल रेल लाइन पर लैंड स्लाइड हो गई है। मिट्टी और चट्टानें कटकर ट्रैक पर गिर गईं। जिससे रूट बाधित हो गया। किरंदुल.विशाखापट्टनम और हीराखंड दो ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। फिलहाल रूट को बहाल करने की कोशिशें जारी हैं।
जिला प्रशासन की तैयारी
जिला प्रशासन ने नदियों के किनारे बसे हुए लोगों को सतर्क करने का आदेश दिया है जिससे कोई जान.माल की हानि ना हो। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सावधानी बरतें और बाढ़ के खतरे को देखते हुए आवश्यक कदम उठाएं। नदी के किनारे बच्चों को जाने न दें। रील या फिर फोटो खींचने से बचें।
आप क्या कर सकते हैं
अगर आप इन जिलों में रहते हैं तो आपको सावधानी बरतनी चाहिए और बाढ़ के खतरे को देखते हुए आवश्यक कदम उठाने चाहिए। आप जिला प्रशासन की सलाह का पालन करें और सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए तैयार रहें।