
The student told the CM a debate on the sexual harassment
राष्ट्रमत न्यूज,भोपाल(ब्यूरो)। भोपाल में आयोजित मॉक पार्लियामेंट में एक छात्रा ने सीएम डॉ. मोहन यादव से कहा- सरकार विकसित भारत या आपातकाल जैसे मुद्दे चुनती है, लेकिन सेक्शुअल हरासमेंट जैसे जरूरी मुद्दों पर कभी चर्चा नहीं होती। बहुत सारी बातें दबाई जाती हैं। सेक्शुअल हरासमेंट जैसे मामलों में लोगों को सजा भी नहीं मिल रही। इस पर भी मॉक पार्लियामेंट में डिबेट होनी चाहिए। छात्रा छाया बिलगैंया ने गुरुवार को बीजेपी महिला मोर्चा की ओर से आयोजित मॉक पार्लियामेंट में विपक्ष की भूमिका में रहते हुए ये बातें कही।
एमपी पहला राज्य जिसने फांसी का प्रावधान किया
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, भोपाल में ही एक घटना में हमारी पुलिस ने बहुत तेजी से काम किया और आरोपी को फांसी की सजा दिलवाई। मध्यप्रदेश पहला राज्य है जिसने ऐसे मामलों में फांसी का प्रावधान किया। हमारी सरकार ऐसे अपराधियों को किसी हाल में नहीं बख्शेगी। इस बीच CM ने पूछा- कौन सा जिला जहां SP और कलेक्टर दोनों महिलाएं हैं? छात्राओं ने जवाब में नरसिंहपुर बताया। सीएम ने उनके जवाब को सही बताते हुए कहा- शहडोल संभाग में तो संभागायुक्त भी महिला हैं।
हमारी सरकार ने बहनों को सम्मान दिया- CM
CM ने कहा, हमारी संस्कृति में महिलाओं को हमेशा सम्मान मिला है। हमारी सरकार भी इसी भावना से काम कर रही है। हमने महिलाओं को प्रशासन के बड़े-बड़े पदों पर नियुक्त किया है। महिला मोर्चा के मॉक पार्लियामेंट कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव के अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद माया नारोलिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री भारती पवार, मंत्री कृष्णा गौर, मेयर मालती राय, भिंड सांसद संध्या राय, पीपुल्स ग्रुप के डायरेक्टर मयंक विश्नोई मौजूद थे।