
Accused of abusing the panchyatt chairman ,complaint at ajex police station
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो)। बालाघाट में कोचेवाड़ा और मोरिया पंचायत के प्रभारी सचिव चैनलाल वाड़िवा ने भाजपा नेता और जनपद सभापति भुवनेश्वर रजक के खिलाफ जातिगत गाली-गलौज करने और सरकारी काम में बाधा डालने की शिकायत की है। हालांकि पुलिस ने अभी एफआईआर दर्ज नहीं की है। सचिव ने अजाक्स थाना, एसपी कार्यालय, जिला पंचायत और जनपद सीईओ को आवेदन सौंपा है।संगठन ने तीन दिन में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
जान से मारने की धमकी दी
सचिव के मुताबिक, घटना 2 जुलाई की है। मैं पाथरवाड़ा पंचायत में था। इसी दौरान सभापति रजक पहुंचे। उन्होंने एक लाख 15 हजार रुपए के फर्जी बिल को पास करने का दबाव बनाया। मैंने उपसरपंच और पंच से पूछकर कार्रवाई करने की बात कही। इस पर सभापति नाराज हो गए। उन्होंने जातिगत गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी।
शिक्षिका के यौन शोषण का आरोप
पंचायत सचिव संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष मदनलाल धावड़े ने कहा कि सभापति रजक ने सचिव को अपमानित किया है। संगठन ने तीन दिन में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। कार्रवाई नहीं होने पर काम बंद आंदोलन की चेतावनी दी है।बता दें कि सभापति रजक वही हैं, जिनके कमरे में भाजयुमो अध्यक्ष के द्वारा एक शिक्षिका के यौन शोषण का आरोप लगा था। मामले में सभापति का पक्ष जानने का प्रयास किया गया, लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला।