मुंबई 27 अक्टूबर। कांग्रेस इस उम्मीद से यूपी में अपने प्रत्याशी नहीं खड़े कि अखिलेश यादव महाराष्ट्र में सीट नहीं मांगेंगे। लेकिन उन्होने पांच सीट पर अपने उम्मीदवार की घोंषणा कर दी। बगैर महाविकास अघाड़ी से बात किये। वैसे वो बारह सीट मांग रहे हैं। लेकिन जो सियासी तस्वीर बन रही है,उससे यही लगता है कि सपा महाराष्ट्र में पांच नहीं पच्चीस सीटों पर चुनाव लड़ेगी। यदि ऐसा होता है तो महाराष्ट्र का चुनावी रिजल्ट हरियाणा जैसा हो सकता है। यानी पच्चीस सीट पर सपा के लड़ने से महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार हार सकते हैं।
सपा आग में घी डाल रही
कांगे्रस में टिकट को लेकर वैसे ही बगावत हो रही है। ऊपर से सपा आग में घी डालने का काम कर रही है। सीट शेयरिंग को लेकर गठबंधन में खींचतान चल रही है। अभी तक हुई सीट शेयरिंग के मुताबिक उद्धव की शिवसेना 94 सीट पर,शरद पवार की एनसीपी 84 और सपा सात सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं कांग्रेस ने 103 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है। वैसे सपा सुप्रीमों ने यह कहकर संकेत दे दिया है कि राजनीति में त्याग जैसी कोई चीज नहीं है।
कोशिश करेंगे गठबंधन में रहें
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव कितनी सीटों पर लड़ा जाएगा यह समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तय करेंगे। जहां संगठन होगा और पहले कोशिश करेंगे कि हम लोग गठबंधन में रहें अगर हमें गठबंधन में नहीं रख जाएगा तो हम वहीं पर चुनाव लड़ेंगे जहां हमारी पार्टी को वोट मिलेगा और जहां हम मजबूत होंगे।
तो सपा 25 सीट पर लड़ेेगी
दरअसल सपा नेता अबू आजमी ने महाविकास अघाड़ी से महाराष्ट्र में 5 सीटों की मांग की थी। लेकिन 26 अक्टूबर को अबू आजमी के डिमांड वाली पांच में से तीन सीटों पर शिवसेना यूबीटी और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया। जिन सीटों की मांग अबू आजमी ने की थी उनमें धुले सिटी, भिवंडी पूर्व, मानखुर्द, भिवंडी पश्चिम और मालेगांव सेंट्रल सीटें शामिल थीं। इसके बाद अबू आजमी ने ऐलान करते हुए कहा था कि अगर 5 सीटें नहीं मिली तो वह पूरी 25 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। जाहिर सी बात है इंडिया ब्लाॅक में टूटन आ गयी है।