बालोद । अमृततुल्य चाय दुकान में काम करने वाली एक युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबध बनाकर उसे ब्लेक करने वाले संचालक को पुलिस ने जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार युवती को शादी का लालच देकर संचालक उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा। इस बीच वह चोरी से उसका अश्लील वीडियो बना लिया। बाद में वह उसे वीडियो दिखाकर उसके साथ शारीरिक संबध बनाने लगा। कुछ दिनों बाद वह उसे काम से निकाल दिया। काम से निकाल देने के बाद युवती ने संचालक के पास जाकर काम मांगती रही और शादी करने की बात कही।
पुलिस के अनुसार संचालक ने उसे डाट कर भगा दिया। अंत में युवती ने थाने में उसके खिलाफ जाकर मामला दर्ज कराया। एडीशनल एसपी अशोक कुमार जोशी ने बताया कि अमृततुल्य चाय दुकान के मालिक पर युवती ने दैहिक शोषण का आरोप लगाया है जिसपर अपराध धारा 376 का मामला दर्ज कर न्यायायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।