
ASP akash shaheed in the IED blast of naxalites
राष्ट्रमत न्यूज,रायपुर(ब्यूरो) सुकमा के कोंटा में नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आकर कोंटा डिविजन के एडिशनल एसपी आकाश राव गिरिपुंजे शहीद हो गए हैं। घटना में कोंटा एसडीओपी भानुप्रताप चंद्राकर और टीआई सोनल ग्वाला घायल हैं। नक्सलियों को पता है कि बम या फिर आईईडी दो फिट नीचे लगाने से वो धमाका करने में कामायाब हो जाएंगे।इसलिए कि पुलिस के पास ऐसी कोई मशीन नहीं है जिससे पता कर सकें कि आईईडी लगा है या नहीं।
पैदल गश्त पर निकले थे
नक्सलियों ने 10 जून को भारत बंद का आव्हान किया है। इसे लेकर एएसपी आकाश राव अपनी टीम के साथ पैदल गश्त पर निकले थे। इसी दौरान कोंटा एर्राबोर मार्ग पर डोंड्रा के पास नक्सलियों के लगाए गए आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आ गए। ब्लास्ट में कुछ और अधिकारी घायल हुए हैं। जिनका कोंटा के अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
बम 2 फीट के नीचे
नक्सलियों को पता है कि बम या फिर आईईडी दो फिट नीचे लगाने से वो धमाका करने में कामायाब हो जाएंगे।इसलिए कि पुलिस के पास ऐसी कोई मशीन नहीं है जिससे पता कर सकें कि आईईडी लगा है या नहीं। बीजापुर में हुए नक्सली हमले में भी यही हुआ। इसमें 1 ड्राइवर और 8 जवान शहीद हो गए थे। इसमें आईईडी को करीब पांच फीट नीचे लगाया गया था।
नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी रहेगा
प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा ने इस घटना को नक्सलियों का कायराना हरकत करार दिया है। उनके मुताबिक इस घटना से नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन में कोई रुकावट नहीं आएगी। लेकिन कभी किसी सूरत में नक्सलियों से बातचीत की स्थिति बनती है तो ऐसी घटनाओं से वो खत्म हो जाती है।