
Train is getting late due to ror work in gondia
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो)। गोंदिया में आरओआर(रेल ओवर रेल) बनने की वजह से बालाघाट से चलने वाली सभी ट्रेनें देरी से चल रही है। यह स्थिति चार,पांच जून तक बनी रहेगी। और यात्रियों को ट्रेन की लेट लतीफी का सामना करना पड़ेगा। कई बार यह स्थिति बनी की ट्रेन को रद्द करना पड़ा है।
ट्रेनों की लेट लतीफी दूर होगी
जेडआरयूसी सदस्य मोनिल जैन ने बताया कि ट्रेनों के देरी से चलने की समस्या में जल्द ही सुधार हो जाएगा। बावजूद इसके यह मानकर चलिये कि 4-5 जून तक यह स्थिति बनी रहेगी। जैसे ही आरओआर की सीआरएस कमिश्नर आफ रेलवे सेफ्टी जांच हो जाएगी समस्या दूर हो जाएगी। उम्मीद है कि 6 जून से ट्रेनों का ट्रायल शुरू हो जाएगा। जैन ने बताया कि आरओआर बनने के बाद बालाघाट से चलने वाली सभी ट्रेनों को फायदा होगा और देरी की समस्या दूर हो जाएगी।
बालाघाट आने वाली ट्रेन फिर शुरू हो
रेलवे स्टेशन के सहायक प्रबंधक सुधीर बाजपेयी ने कहा कि वरिष्ठ स्तर पर इस समस्या के समाधान पर काम चल रहा है। यात्रियों को हो रही असुविधा का सीधा उदाहरण गोंदिया निवासी कौशल्या हैं। उन्हें ढाई बजे की विदर्भ एक्सप्रेस पकड़नी थी, लेकिन ट्रेन की देरी के कारण अब उन्हें महंगा किराया देकर बस से यात्रा करनी पड़ेगी।यात्रियों की एक और मांग है कि कोरोना काल से पहले चलने वाली सुबह 6:45 बजे की बालाघाट-गोंदिया लोकल पैसेंजर और रात 10 बजे गोंदिया से बालाघाट आने वाली ट्रेन को फिर से शुरू किया जाए। ये ट्रेनें यात्रियों को रायपुर और नागपुर के लिए बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करती थीं।