
Quarrel over cold drink,first husband then wife hanged
राष्ट्रमत न्यूज,लखनऊ(ब्यूरो)। महोबा के चरखारी कोतवाली क्षेत्र के मुहाल चिन्तेपुरा में कोल्ड ड्रिंक को लेकर नवविवाहिता जोड़े के बीच विवाद हुआ। पहले पति ने फांसी लगाया और उसके बाद पत्नी ने। जबकि दो माह पहले ही दोनों की शादी हुई। दोनों लिव इन रिलेशशिप में रह रहे थे। किस बात पर विवाद हुआ पुलिस मामले की जांच कर रही है।
धीरेंद्र के पिता
दोनों लिव इन रिलेशशिप में
धीरेन्द्र (18), चिंतेपुरा निवासी सुरेंद्र कुमार अहिरवार का बेटा था। सोनिया (16), चंद्रपुरा निवासी अजय कुमार की बेटी थी। दोनों की मुलाकात एक शादी समारोह में हुई थी और धीरे-धीरे प्रेम में बदल गई। शुरुआत में परिजनों ने विरोध किया, लेकिन सोनिया की जिद के आगे उसके पिता को झुकना पड़ा और बेटी को प्रेमी के पास छोड़ दिया। दोनों ढाई महीने से एक साथ रह रहे थे।
एक कोल्डड्रिंक, और टूट गई जिंदगी की डोर
शुक्रवार रात करीब साढ़े 10:30 बजे सोनिया और धीरेन्द्र खाना खाने के बाद सोने के लिए अपने कमरे में चले गए। दोनों ने बैठकर बात की। इसी बीच सोनिया ने धीरेंद्र से कहा कि मुझे कोल्डड्रिंक पीनी है। जिसपर धीरेंद्र ने उससे कहा कि रात हो गई है। अब दुकानें बंद हो गई होंगी कोल्ड-ड्रिंक कहां मिलेगी। लेकिन सोनिया जिद करने लगी।धीरेंद्र उसकी जिद पर कोल्ड ड्रिंक लेने के लिए बाजार चला गया और कोल्डड्रिंक लेकर आया। फिर दोनों कोल्डड्रिंक पीने लगे और बातें करने लगे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में बहस होने लगी। धीरे-धीरे बहस तेज हो गई और दोनों झगड़ने लगे। इसी बीच सोनिया ने गुस्से में कोल्डड्रिंक की बोतल फेंक दी और धीरेंद्र को गुस्से में कुछ कह दिया।
सोनिया के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सोनिया भी आत्महत्या कर ली
धीरेंद्र को इतना गुस्सा आया कि वह ऊपर वाले कमरे में गया और वहां पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुस्सा शांत होने के बाद सोनिया ने नीचे से धीरेंद्र को आवाज लगाई लेकिन उसने कोई रिप्लाई नहीं किया। इसपर सोनिया उसे मनाने के लिए ऊपर वाले कमरे में गई, जब उसने दरवाजा खोला तो अंदर धीरेंद्र के शव को फांसी से लटकता देख सन्न रह गई। सोनिया रोते-चिल्लाते भागते हुए नीचे आई और दादी मानकुंवर को बताया। घर से जोर-जोर से रोने की आवाज और चीखपुकार सुनाई दी तो मोहल्ले के लोग भी आ गए। सभी ऊपर वाले कमरे में गए तो देखा कि धीरेंद्र का शव फांसी से लटक रही था। वहीं सोनिया इस हादसे को सहन नहीं कर पाई और नीचे कमरे में जाकर उसने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
दोनों साथ मरने-जीने की कसमें खाते थे
घटना के समय धीरेन्द्र के माता-पिता शादी समारोह में शामिल होने बाहर गए हुए थे। उसका बड़ा भाई दिल्ली में रहता है। घर में केवल दादी मौजूद थीं। मोहल्ले के लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि दोनों एक दूसरे से इतना प्रेम करते थे। उसके बाद क्यों ऐसा कदम उठा लिया। मोहल्लेवासियों का कहना है कि दोनों साथ मरने-जीने की कसमें खाते थे। घर में दो मौतों को देखकर दादी बेहोश हो गई। मोहल्ले वालों घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मोहल्ले वालों से घटना के बारे में पूछताछ की।