
Work will become comfortable due to map and record repair
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट। कलेक्टर मृणाल मीणा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व कार्यों की समीक्षा की। फार्मर रजिस्ट्री में प्रगति संतोषजनक नहीं मिली। कलेक्टर ने तहसीलदारों को निर्देश दिए कि इस कार्य को प्राथमिकता से पूरा करें। बैहर में एक सप्ताह में 525 फार्मर रजिस्ट्री हुई। लामटा तहसील में सर्वाधिक 30.62 प्रतिशत कार्य पूरा हुआ है। खैरलांजी तहसील में 16.19 प्रतिशत कार्य हुआ है। अन्य तहसीलों में प्रगति कम है। पीएम किसान सम्मान निधि के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।
दोनों को ब्लॉक करना होगा
इसके अलावा उन्होंने नक्शा अपडेशन की स्थिति के सम्बंध में निर्देश दिए कि रिकॉर्ड दुरुस्त होगा तो ही तो काम करने में आसानी होगी। राजस्व दिक्कतों से बचने के लिए ही शासन ने यह काम दिया है।खैरलांजी तहसील में अब तक 16.19 प्रतिशत कार्य हुआ है, जबकि अन्य तहसीलों में भी अच्छी प्रगति नही है परंतु सबसे अधिक लामटा में 30.62 प्रतिशत कार्य किया गया है। समीक्षा के दौरान पीएम किसान सम्मान निधि के सेल्फ रजिस्ट्रेशन रिक्वेस्ट का सत्यापन कर शीघ्रता से प्रगति लाने को कहा गया है। साथ ही पति पत्नी दोनों यदि पीएम किसान का लाभ ले रहे है तो निर्देशानुसार फिलहाल दोनों को ब्लॉक करना होगा।
सर्पदंश के मामलों में समय पर उपचार
इस दौरान कई अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। इनमें वनीय और दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में सर्पदंश के मामलों में समय पर उपचार, सड़क दुर्घटना, भूमि आवंटन, सीएम हेल्पलाइन, साइबर तहसील, वनग्राम से राजस्व गांव संपरिवर्तन, वन अधिकार और अविवादित नामांतरण शामिल थे।बैठक में एडीएम जीएस धुर्वे, प्रभारी एसडीएम केसी ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर राहुल नायक, डिप्टी कलेक्टर एम.आर. कोल और भू-अभिलेख अधिकारी स्मिता देशमुख उपस्थित थे। तहसीलदार भूपेंद्र अहिरवार और अन्य एसडीएम और तहसीलदार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े।